Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-May-2023

MP में बड़ा हादसा! बस और ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई MP के शाजापुर में मक्सी-उज्जैन मार्ग पर बुधवार रात करीब साढ़े 3 बजे एक बस और ट्राले में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक मां-बेटी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 13 घायलों को उज्जैन ले जाया गया है। बस माधवगढ़ (जालौन उत्तर प्रदेश) से अहमदाबाद जा रही थी। मृतक UP के रहने वाले थे। घटनास्थल पर जान गंवाने वालों में दो महिलाएं एक ही परिवार की थीं। दोनों शादी में शामिल होने गुजरात के अहमदाबाद जा रही थीं। दोनों बस में आगे की सीट पर बैठी हुई थीं। पूर्व मंत्री दीपक जोशी को बुधनी से लड़ाने के संकेत सीहोर जिले और बुधनी विधानसभा के भैरुंदा (नसरूल्लागंज) में कांग्रेस गुरुवार 18 मई को संविधान बचाओ सभा करने जा रही है। सभा भैरुंदा के न्यू बस स्टैंड पर दोपहर 2.30 बजे से होगी। इसे लेकर बीते कुछ दिनों से कांग्रेसी तैयारियों में जुटे हैं। बड़ी संख्या में यहां कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगाने की तैयारी कांग्रेस ने की है। बदमाशों ने 3 लोगों पर चाकू-तलवार से हमला किया जबलपुर में गुरुवार सुबह 9 बजे किशोरी से छेड़खानी कर रहे 5 बदमाशों ने 3 लोगों पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया। तीनों मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जब उन्होंने बदमाशों को लड़की को तंग करते हुए देखा तो मना किया। हमले में घायल तीनों लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नौतपा की शुरुआत बारिश-आंधी के साथ होगी प्रदेश में तेज गर्मी के बीच बारिश-आंधी का दौर भी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल सागर सीहोर राजगढ़ विदिशा समेत 11 जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। 20 मई तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ लोकल सिस्टम भी एक्टिव रहेगा। तीन दिन राहत के बाद 23 मई से फिर नया सिस्टम एक्टिव होगा। यानी नौतपा की शुरुआत बारिश-आंधी के साथ होगी।