Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-May-2023

पीएम आवास योजना के 528 फ्लैट की चाभी  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इनके मालिकों को सौंपेगे पीएम आवास योजना अब उत्तराखंड में भी धरातल पर दिखाई दे रही है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा पीएम आवास योजना के तहत रोशनाबाद में इंद्रलोक फेस 2 में बनाए गए 528 फ्लैट की चाबी आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इनके मालिकों को सौंपेंगे। प्राधिकरण द्वारा महज डेढ़ साल में ही यह फ्लैट बनवाकर तैयार किए गए हैं। लाटरी के माध्यम से इनका आवंटन किया जा चुका है। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम धामी आज यहां 465 करोड़ की करीब 12 विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। देहरादून में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अफसरों को नरेंद्रनगर में प्रस्तावित जी-20 बैठक से जुड़े कार्य 20 मई तक पूरे करने निर्देश दिए हैं। शहरी विकास निदेशालय देहरादून में हुई बैठक में मंत्री ने जी-20 से जुड़े निकायों में चल रहे कार्यों की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि जी 20 से जुड़े सभी कार्य 20 मई तक हर हाल में पूरे कर लिए जाएं। आदीकैलाश यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं का एक दल कैलाश मानसरोवर होटल जिमतड धारचूला में रुका है। इसी तरह धारचूला का हर होटल फुल हे। उक्त दल के यात्रींयो द्वारा आज उक्त होटल में हवन यज्ञ क्रिया गया उनके दल के लिडर ने बताया की हम लोग 15 तारिख को धारचूला आ गये थे और आज 17तारिख तक हम यहीं फंसे हुए हैं। हमारे दल में अमेरिका और कनाडा के लोग भी हैं। । बीते 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस एक बार फिर से अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार अपने आप को मजबूत करने का काम कर रही है। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट पर मथुरा दत्त जोशी ने बोलते हुए कहा कि हरीश रावत ने कांग्रेस से जुड़िए यात्रा निकालने की बात कही है और निश्चित तौर पर ये स्वागत योग्य है क्योंकि हरीश रावत पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक हैं और कांग्रेस का पूरा प्रयास होगा कि इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कांग्रेस के साथ जुडें। अतिक्रमण मामले में उत्तराखंड वन विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। धार्मिक अवैध अतिक्रमण को हटाने के बाद अब उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की पूरी तैयारी की जा रही है जिनके कार्यकाल में वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण हुआ है। इस बात की जानकारी नोडल अधिकारी मधुकर धकाते ने दी है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जा रहा है जिसके तहत अभी तक 335 मजारे और 35 से ज्यादा मंदिर ध्वस्त किए जा चुके हैं।