अंपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा जिस प्रकार से पीडीएस के राशन को लेकर पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु पर बयान दिया था उसको लेकर अब पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु ने पलटवार करते हुए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को नोटिस भेजा है और 7 दिन के अंदर मामले में जवाब मांगा है जहां एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से पनागर विधायक सुशील तिवारी इंदु ने कहा की दिग्विजय सिंह एक शरारती तत्व है जब चाहे किसी भी प्रकार का बयान वह देते रहते हैं जबलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज मध्य भारत मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा बेलखेड़ा के पावला घाट समेत नर्मदा नदी के अन्य घाटों पर हो रहे धड़ल्ले से अवैध उत्खनन को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया जहाँ पोस्टर पहनकर आए आशीष मिश्रा और उनके साथियों ने माइनिंग अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की जिस प्रकार से रेत माफियाओं के द्वारा नर्मदा नदी को अवैध रूप से मशीनों के द्वार छलनी किया जा रहा। वही आज कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए कार्यवाही की मांग की गई है। लार्डगंज थाना अंतर्गत स्थित रानीताल में एक 11 वर्षीय बालक की डूबने के चलते मौत हो गई जो आज दोपहर अपने दोस्तों के साथ रानीताल तालाब में नहाने के लिए परिवार वालों को बगैर सूचना दिए चला गया था। थोड़ी देर बाद एक बच्चे ने घर आकर बताया कि समर तालाब में डूब रहा है परिवार के लोग भागकर रानीताल तालाब पहुंचे तब तक स्थानीयजनों ने बच्चे को पानी से बाहर निकाल लिया था लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। परिवार वालों ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि दो गार्डों की तैनाती होने के बावजूद भी लगातार तालाब में डूबने के चलते मौतों का सिलसिला जारी है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लार्डगंज पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमना एयरपोर्ट रोड में एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए पलट गई और देखते ही देखते कार में अचानक भीषण आग लग गई कार में सवार दो युवकों को आने जाने वाले राहगीरों ने कार से बाहर निकाला आग लगने से दोनो युवक झुलस गए वही आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई सूचना पर पहुँची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल हुए युवकों को उपचार के लिए अस्प्ताल भिजवाया गया आग लगने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई बरेला थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत डुंडी से आए ग्रामीणों और ग्राम पंचायत पंचों ने एसपी के नाम ज्ञापन सौपते हुए बताया की गांव में राधा बाई नामक महिला किराए से सुनील बर्मन के मकान में किराए से रहती हैवही सुनील बर्मन ने राधा बाई को मकान खाली करने की बात कही जिसपर सुनील बर्मन को महिला द्वारा मकान खाली करने से मना कर दिया गया था जिसके बाद सुनील बर्मन ने इसकी शिकायत ग्राम पंचायत में दी थी जिसपर सरपंच और पंचों के द्वारा राधा बाई के घर जाकर उसे समझाइस देते हुए उक्त मकान खाली करने की बात कही गयी थी रीवा निवासी प्रिया पाठक जबलपुर पुलिस की उस समय शुक्रगुजार हो गई जब उसे अपना ऑटो में छूट गया ट्रॉली बैग पुलिस ने लौटाया जिसे पाकर उसका चेहरा खिल गया। मामले की जानकारी देते हुए प्रिया पाठक बताती है कि उनकी बहन जबलपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। जिससे मिलने के लिए वे जबलपुर आई थी और ऑटो में बैठकर जब वे रसल चौक की ओर जा रही थी तब उनसे ट्रॉली बैग आॅटो में ही छूट गया बैग गुम होने की जैसी जानकारी होने लगी तो वे तत्काल ओमती थाने पहुंची और पूरी घटना पुलिस को बताइ जिसके बाद ओमती पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आखिरकार वह ऑटो मिल गया जिसमें प्रिया अपना बैग भूल गई थी पुलिस ऑटो चालक के घर पहुंची और उसके घर से बैग बरामद कर थाने लेकर पहुंची और प्रिया को उसका बैग थमाया। वही ऑटो चालक का कहना है कि गलती से बैग छूट गया था इसमें उसका कोई दोष नहीं।। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जबलपुर जिला अदालत में आज उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब देर शाम तेज धमाके की आवाज से समूचा जिला अदालत परिसर दहल उठा किसी अनहोनी की आशंका के चलते अधिवक्ताओं और पक्षकारों में भगदड़ मच गई सभी बिल्डिंग से बाहर निकल आए और जब धमाके के बारे में जानकारी दी तो पता चला कि कुछ सामान गेट नंबर 4 के पास डिस्पोज किया जा रहा था इसी बीच तेज धमाका हो गया