CM शिवराज के कार्यक्रम में जा रही बस से हादसा सीएम शिवराज के कार्यक्रम में जा रही बस से हादसा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ जमा करने के लिए लोगों को भरकर जेरोन से पृथ्वीपुर जा रही एक बस ने सड़क पर जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दरअसल आज यानी बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवाड़ी जिले की पृथ्वीपुर तहसील में लाड़ली बहना योजनाओं के संबंध में महिलाओं और बहनों से मिलने के लिए आ रहे है। एमपी में गैंगस्टर-आतंकी कनेक्शन को लेकर दबिश राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार तड़के मध्यप्रदेश समेत हरियाणा पंजाब राजस्थान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दबिश दी है। एजेंसी आतंकवाद नारकोटिक्स तस्करी गैंगस्टर के मामलों में छापेमारी कर रही है। देशभर में 100 से अधिक स्थानों पर NIA सर्च कर रही है। MP के भिंड और बड़वानी में NIA के छापे पड़े है। सीएम शिवराज ने मंत्रियों के साथ देखी द केरला स्टोरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्रियों के साथ मंगलवार शाम करीब 8 बजे लव जिहाद और आतंकवाद पर बनी फिल्म द केरला स्टोरी देखने पहुंचे। भोपाल के अशोका लेक व्यू कैंपस में बने ओपन थिएटर में सीएम ने मंत्रियों के साथ फिल्म देखी। सीएम चौहान की पत्नी साधना सिंह और अन्य मंत्रियों के परिजन भी साथ थे। इस दौरान द केरला स्टोरी की अभिनेत्री अदा शर्मा और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विपुल शाह भी मौजूद रहे। 31 मई को सलकनपुर देवी महालोक का भूमिपूजन सीएम शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में स्थित सलकनपुर में देवी महालोक बनाया जा रहा है। सलकनपुर में 29 से 31 मई तक होने वाले देवी लोक महोत्सव की तैयारियों को लेकर सीएम हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान किरार महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान ने मां विजयासन की चरण पादुका स्थापित कर रथ को रवाना किया। सीहोर जिले के गांवों में यह रथ घूमकर हर घर से एक ईंट संग्रहित करेगा। इन ईटों को देवी महालोक के निर्माण में लगाया जाएगा।