Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-May-2023

MP में 20 मई तक बारिश का दौर! वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होगा एक्टिव रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। मंगलवार को ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर अनूपपुर सिवनी मंडला और छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल में दोपहर तक गर्मी सताएगी लेकिन दोपहर बाद बादल छा जाएंगे। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 16 मई से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोप) के एक्टिव हो जाएगा। इस कारण ग्वालियर चंबल और सागर संभाग में बारिश होने का अनुमान है। 20 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। बस पलटी:25 यात्री घायल 6 गंभीर; लोग बोले नर्मदापुरम-पिपरिया स्टेट हाईवे पर मंगलवार सुबह 7 बजे बस पलटने से करीब 25 यात्री घायल हो गए। 6 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की वजह स्पष्ट नहीं है। किसी का कहना है कि स्टीयरिंग फेल होने से बस पलटी है तो कोई कह रहा है कि ड्राइवर बस ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात कर रहा था। नर्मदा में नाव पलटी मासूम की मौत पुलिस अफसर लापता खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में आंधी और बारिश की वजह से नर्मदा नदी में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई। इस नाव में बैठे एक ही परिवार के 6 लोग पानी में गिर गए। इनमें से 4 लोगों को मौके पर मौजूद नाविकों ने सुरक्षित निकाल लिया जबकि दो साल के मासूम दक्ष की डूबने से मौत हो गई। वहीं परिवार का मुखिया लापता है। और भी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद इंदौर में भी राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है। जोशी के पाला बदलने के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के और भी नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए हैं। इस बारे में कांग्रेस नेताओं का दावा है कि भाजपा के कई नेता पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं के लगातार संपर्क में हैं।