Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-May-2023

बहुउद्देशीय यमुना मसूरी पेयजल पंपिंग योजना के सफल परीक्षण के बाद जहां मसूरी वासियों में खुशी का माहौल है वही भारतीय जनता पार्टी मसूरी मंडल द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनिल बलूनी और मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया और मसूरी वासियों को 2052 तक पानी की किल्लत से मुक्त रहने के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया भारत सरकार की योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवा संगम कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय ने आईआईटी रुड़की व एनआईटी वारंगल को उत्तराखंड और तेलंगाना राज्यों के बीच युवा आदान-प्रदान आयोजित करने के लिए चुना। युवा संगम द्वितीय के अंतर्गत पहले तेलंगाना से छात्रों का दल 29 अप्रैल को रुड़की पहुंचा था और 4 मई तक यह कार्यक्रम चला। मोदी सरकार के 30 मई को 9 वर्ष पूरे हो रहे हैं इस उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी देशभर में 30 मई से 30 जून तक महा संपर्क अभियान चलाने जा रही है इस संबंध में बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदी सरकार के इस 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं उनको जन-जन तक पहुंचाने का कार्य इस संपर्क अभियान के माध्यम से किया जाएगा जिसमें देशभर में पार्टी के 1600000 लाख कार्यकर्ता करोड़ों लोगों से संपर्क स्थापित कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने का कार्य करेंगे देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में हर सोमवार की तरह आज भी जनता दरबार लगाया गया जिसमें देहरादून के निवासियों द्वारा जिलाधिकारी सोनिका को प्रशासन से जुड़ी हुई शिकायतों के बारे में अवगत करवाया गया लगभग 90 शिकायतें आज जिलाधिकारी को प्राप्त हुई हैं जिसमें से कई शिकायतों का तुरंत निवारण ही कर दिया गया हालांकि इन शिकायतों का निस्तारण तुरंत नहीं किया जा सकता था उन पर कार्यवाही के दिशा निर्देश जिले जिलाधिकारी सोनिका ने दिए हैं । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को किसानों के मुद्दे को लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने कहा प्रदेश में गन्ना किसानों का भुगतान अभी तक सरकार द्वारा नहीं किया गया है ओर ना ही सरकार ने अभी तक फसलों का सार्थक मूल्य तय किया है असमय बरसात और ओलावृष्टि से फसलें खराब हो चुकी है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इस मामले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार संवेदनहीन है