Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-May-2023

शहर के शास्त्री ब्रिज मार्ग स्थित दवा मार्केट में हिंद मेडिकल के गोदाम में सोमवार सुबह अचानक आग भड़क उठी। आग डायपर गोदाम में लगने के कारण संभालना मुश्किल हो गया। नगर निगम को आग लगने की सूचना मिलते ही तीन से चार अग्निशमन दल गाड़ी मौके पर भेजी गई। जिससे आग ज्यादा विकराल रूप नहीं ले सकी आग को काबू कर लिया गयालेकिन डायपर गोदाम होने के कारण पूरे क्षेत्र में काला धुआं काफी ऊंचाई तक उठा। इस घटना से आसपास के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह सोमवार को जबलपुर में पत्रकारों से मुखातिब हुए। इस दौरान वे भाजपा पर जमकर हमलावर रहे । दिग्विजय सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें बजरंग दल की चिंता है लेकिन बजरंग पुनिया जैसे पहलवानों की चिंता नहीं जिन्होंने देश के लिए मेडल जीते अब उन्हें वहां मच्छर काट रहे हैं उनकी चिंता करने वाला कोई नहीं है। तिलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्मदा नदी के दद्दा घाट में नहाने के लिए गए भाजपा पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल के बेटे अतुल पटेल और एक अन्य युवक अनुराग लोधी की डूबने से मौत हो गई जिससे पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है वही सूचना पर पहुँची पुलिस और गोताखोरों की मदद से दोनो के शवों को बाहर निकालकर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शवों को पसोटामॉर्टम के लिए भेझते हुए पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जबलपुर में मप्र पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गौरी शंकर बिसेन का आगमन हुआ इस मौके पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में लगातार विकास का काम चल रहा है और जनता एक बार फिर मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव में बनाएगी वही कांग्रेस नेता कमलनाथ के बारे में वे बोले कि उन्हें क्या कहना है और क्या करना है कुछ समझ में नहीं आता 15 महीने की सरकार में उन्होंने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। जबलपुर में एक साथ कई वाहन लावारिस हालत में खड़े हुए थे आसपास के लोगों को जब यह संदिग्ध लगा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद माढोताल थाना पुलिस ने 17 बाइक जब्त की है। सभी बाइक लावारिस हालत में रोड पर खड़ी मिली है। जिनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है। थाना प्रभारी रीना पांडेय शर्मा ने बताया कि अभी तक थाने में कुल 17 बाइक जब्त की जा चुकी है।वही कयास यह भी लगाए जा रहे है कि यह सभी वाहन चुराये गये है जिसे पकड़े जाने के डर के चलते आरोपी बाइकों को छोड़कर भाग गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जबलपुर पुलिस वाहनों की हो रही चोरियों को लेकर सजगता परत रहा है विशेष रुप से कबाडियों के यहां छापेमारी कर यह पता लगाने का प्रयास करती है कि कहीं चोरी किए हुए वाहन तो नहीं कट रहे। ऐसी ही छापेमारी आज जबलपुर संभाग में मौजूद कबाढियों के यहां मारी गई सीएसपी अखिलेश गौर ने शहर के कबाड़खाने में तलाशी अभियान चलाया