CM के सामने बच्चे को फेंका! मची अफरा-तफरी सीएम से मिलने आया तो 2 घंटे तक इधर से उधर भगाया MP के सागर के पीटीसी ग्राउंड में आयोजित कुशवाहा समाज के संभागीय सम्मेलन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पिता ने अपने एक साल के बीमार बेटे को रैलिंग के ऊपर से करीब 20 फीट उछालकर मंच के सामने डी में फेंक दिया। घटना के समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर थे। जैसे ही उन्होंने घटना देखी तो वे नीचे आए और बच्चे के माता-पिता से मिले। जहां बच्चे के पिता ने बताया कि बेटे के दिल में डबल छेद है। वह इलाज करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। इलाज की मदद के लिए वह करीब 6 महीनों से भटक रहा है। लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। भोपाल में जाट महाकुंभ का आयोजन किया गया राजधानी भोपाल में जाट महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें पहले सीएम शिवराज सिंह और फिर पूर्व सीएम कमलनाथ शामिल हुए। सीएम शिवराज सिंह ने जाट महाकुंभ में वीर तेजाजी बोर्ड का गठन करने की घोषणा की। साथ ही तेजाजी महाराज के निर्वाण दिवस तेजादशमी पर ऐच्छिक अवकाश का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के स्कूलों में जाट समाज के इतिहास को भी पढ़ाया जाएगा। वहीं कमलनाथ ने कहा कि मैं घोषणा नहीं करता क्रियान्वयन में विश्वास रखता हूं। आधी रात होटल में दिखे पंडित धीरेंद्र शास्त्री! MP के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार VVIP के लिए रविवार रात दो बजे सजा। आम लोगों की दिव्य दरबार में एंट्री नहीं थी। केवल VVIP और खास लोग ही दिव्य दरबार में शामिल हुए। इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री सोफे पर बैठे हैं। उनके पास ही पर्ची वाली ट्रे रखी है। धीरेंद्र शास्त्री के इस दिव्य दरबार में कुछ चुनिंदा मंत्री नेता और कुछ बिजनेसमैन शामिल हुए थे। बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पटना के होटल पनाश में ही रात दो बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक यह दिव्य दरबार लगाया था। भाजपा के दो पूर्व दिग्गज मंत्रियों की मुलाकात रविवार शाम भाजपा के दो पूर्व दिग्गज मंत्रियों की मुलाकात रतलाम के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक दूसरे के विरोधी माने जाने वाले पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच हुई मुलाकात के बाद मालवा की राजनीति में नए समीकरण बनने और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। भोपाल-ग्वालियर में पारा 43 डिग्री के पार प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। खासकर मालवा-निमाड़ ग्वालियर-चंबल बुंदेलखंड खूब तप रहे हैं। खरगोन में तो पारा 46 डिग्री तक पहुंच चुका है जबकि भोपाल-ग्वालियर में पारा 43 डिग्री के पार है।