Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-May-2023

शनिवार को कर्नाटक विधानसभा के चुनावी नतीजों से कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल है इतना ही नहीं शनिवार सुबह से कर्नाटक विधानसभा के चुनावी रुझान आने के बाद से ही मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और शाम होते होते खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कर्नाटक जीत का जश्न मनाने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । इस दौरान उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बयान देते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत कांग्रेश के मतदाताओं की जीत है और बजरंगबली के आशीर्वाद की जीत है । इतना ही नहीं उन्होंने आगे बयान देते हुए कहा कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में बजरंगबली का आशीर्वाद हमें जरूर मिलेगा । उन्होंने बयान देते हुए कहा कर्नाटक बुद्धिजीवियों का अब है । और वहां जितनी सीटें कांग्रेस को मिली उसकी आधी सीटें भी बीजेपी को नहीं मिली है जबकि वहां मोदी जी ने पूरा जोर लगा दिया था रोडशो भी किया नुक्कड़ सभा भी की और आज कर्नाटक के चुनावी परिणामों से दक्षिण भारत में उत्तर भारत को दिशा दिखाई है ।