मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में श्री अन्न महोत्सव-2023 का शुभारंभ करते हुए मिलेट्स पर आधारित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया एवं कृषि विभाग उत्तराखण्ड की पौष्टिक फसलों पर आधारित पुस्तक ‘‘स्वाद के साथ स्वास्थ्य’’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह आयोजन ‘श्री अन्न’ को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इस तरह के आयोजनों से न केवल मोटे अनाज की खेती को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे किसानों को भी मोटे अनाजों से संबंधित आवश्यक जानकारियां प्राप्त होंगी। उत्तराखंड के तीर्थ स्थलों की मर्यादा और पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनी रहे इसके लिए उत्तराखंड पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस विशेष अभियान के तहत तीर्थ स्थलों व गंगा के किनारों पर हुड़दंग और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जा रहा है साथ ही पर्यटक स्थलों पर गंदगी करने वालों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही भी की जा रही है अपनी दुर्लभ जैव विविधता और ईको सिस्टम के कारण यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त चमोली जिले के उच्च हिमालई लोकपाल छेत्र में मौजूद फूलों की घाटी नेशनल पार्क आगामी 1जून2023 को गीष्मकाल सीजन हेतु प्रकृति प्रेमियों के लिए खुलेगी अल्पाइन पुष्पों की इस दुर्लभ प्राकृतिक घाटी में इस सीजन को देखते हुए पैदल संपर्क मार्गपुलियासहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए फूलों की घाटी पहुंचा पार्क प्रशासंन का रेकी दल वापस घांघरिया लौट आया हैऔर अब घाटी में 1जून से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए खाका तैयार करने में जुट गया है कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह चौक पर आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी लंबे समय बाद कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का अवसर मिला है और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इस जीत ने संजीवनी का काम किया है जिससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश देखने को मिल रहा है चार धाम यात्रा मार्ग पर अच्छी गुणवत्ता युक्त सामग्री मिले इसके लिए खाद्याय सुरक्षा विभाग ने कमर कस ली है जिसके चलते है खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव घनसाली मे होटल रेस्तरां दूध डेयरी सहित मिठाई की दुकानों से सैंपल इकट्ठे कर जांच के लिए भेजे गए जिसमे से कई सैंपल की जांच मौके पर फूड वैन मे की गई।