Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-May-2023

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार को एंबेसडर पद से हटा दिया है । मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर पद से हटने के बाद मेघा परमार गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा के साथ पत्रकार वार्ता करते हुए शिवराज सरकार पर कई सवाल दागे । इतना ही नहीं उन्होंने सरकार द्वारा ब्रांड एंबेसडर पद से हटाए जाने के बाद प्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर किए जा रहे वादों की पोल भी खोली । उन्होंने शिवराज सरकार पर सवालिया निशान देखते हुए कहा कि उन्होंने प्रदेशभर के 52 जिलों में ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद दौरे किए हैं जिसमें उन्हें महिलाओं ने कई समस्याएं बताएं जिनमें से एक घरेलू गैस सिलेंडर की भी समस्या रही आज गांव गांव में महिलाएं चूल्हे पर रोटी बनाने को मजबूर हैं क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 11 सौ रुपए ज्यादा है । इतनी महंगी गैस सिलेंडर के चलते ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने गैस चूल्हे को बंद करके छतों पर रख दिया है। जबकि वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 500 में गैस सिलेंडर देने का वादा प्रदेश की महिलाओं से किया है । उन्होंने इसके अलावा भी कई गंभीर आरोप शिवराज सरकार पर लगाए।