Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-May-2023

राजधानी देहरादून के नगर निगम में हाउस टैक्स जमा न करने वालों को लेकर अब नगर निगम सख्त रुख अपनाने जा रहा है।पिछले लंबे समय से नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स जमा करने को लेकर वार्डो और नगर निगम में कैंप लगाने का काम किया गया है। लेकिन कई बड़े बकायेदारो जिनमें सरकारी भवन के साथ-साथ प्राइवेट संस्थान द्वारा हाउस टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है अब नगर निगम द्वारा इन संस्थानों और सरकारी भावनाओं को चिन्हित करने का काम किया जाएगा। उत्तराखंड के कई जिलों में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है अल्मोड़ा बागेश्वर चमोली चंपावत पिथौरागढ़ नैनीताल रुद्रप्रयाग टिहरी गढ़वाल के जनपदों में 3131 पशु रोग से ग्रसित हुए हैं जिनमें से 1669 अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 32 पशुओं की मौत हुई है।स्थिति को देखते हुए पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है। संक्रमित गायों को अन्य पशुओं से अलग रखने और उनके आवागमन को प्रतिबंधित रखने का निर्देश दिया गया है। राज्य के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने लंपी रोग के बारे में प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दी कि राज्य में अभी तक 742738 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है व पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की खुराक उपलब्ध करा दी गई है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उत्तराखंड बीजेपी के सभी सांसदों से अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता के समक्ष पेश करने की मांग की है कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सांसदों ने बीते चार वर्ष में विकास के लिए क्या कुछ किया इसे जनता के समक्ष रखे उन्होंने सांसदो से पांच कामों को बताने की भी मांग की है ....आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा सभी सांसदों से अपने अपने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए है.. जिसपर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बीजेपी से पांच बड़ी योजनाओं का लेखा जोखा जनता के समक्ष रखने की मांग की है खबर हरिद्वार से है जहां विगत 6 दिनों से लापता व्यक्ति की तलाश में न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय हरिद्वार पहुंची रुखसार का कहना है कि उसका पति पिछले 6 दिनों से लापता है जिसकी गुमशुदगी संबंधित थाने में भी दर्ज करा दी गई थी लेकिन पुलिस के द्वारा भी अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी न दिए जाने के बाद पीड़ित महिला अपने लापता शोहर को तलाशते हुए न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद पहुंची है। रुड़की के गणेश चौक के पास हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं व भाजपा नेताओं ने एक बार फिर से उसी स्थान पर पीपल के पेड़ पर नई मूर्ति को स्थापित कर दिया जहाँ से मूर्ति चोरी हुई थी थी। इससे पहले सभी लोग सड़क पर धरने पर बैठे और कीर्तन करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।