Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-May-2023

मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन भोपाल में प्रभारी सहायक यंत्री हेमा मीणा (संविदा) के ठिकानों पर लोकायुक्त ने रेड की है। बिलखिरिया स्थित आवास समेत 3 स्थानों पर सर्च चल रही है। अब तक जांच में 5 से 7 करोड़ की प्रॉपर्टी मिली है। मीणा की मंथली सैलरी 30 हजार रुपए है। प्रॉपर्टी आय से 232% ज्यादा मिली है। मीणा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी पूर्व विधायक रमेश शर्मा (गुट्टू भैया) का निधन भोपाल में BJP के कद्दावर नेता और उत्तर सीट से विधायक रहे रमेश शर्मा (गुट्टू भैया) नहीं रहे। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 2 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। वे एक शादी समारोह से लौटे थे। BJP ने नवीन दायित्व ग्रहण कार्यक्रम निरस्त कर दिया है। नवनियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सादगी से प्रदेश नेतृत्व के समक्ष अपने नए दायित्व को ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधायक के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भोपाल के एमपी नगर में आग से अफरा-तफरी भोपाल के एमपी नगर जोन-2 स्थित एक होटल के AC की आउटडोर यूनिट के चेंबर में बुधवार शाम को आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। इससे अफरा-तफरी मच गई। पास में ही कोचिंग है। जहां कई बच्चे पढ़ रहे थे। इन्हें तत्काल बाहर निकाला। इसके बाद आग पर काबू पाया। एक घंटे में आग पूरी तरह से बुझी। रेसलर साक्षी मलिक ने MP के पहलवानों से मांगी मदद भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना 18वें दिन भी जारी है। इस बीच रेसलर साक्षी मलिक ने मध्यप्रदेश के पहलवानों से मदद मांगी है। उन्होंने कहा है कि चंबल अंचल के पहलवान हमारा समर्थन करें। दिल्ली नहीं आ सकते तो आप जहां हैं वहां प्रोटेस्ट करें। तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर10 फीट उछले बाइक सवार उज्जैन में रोड क्रॉस कर रही एक हाई स्पीड कार और सड़क पर तेज रफ्तार से जा रही बाइक में जोरदार भिड़ंत का वीडियो सामने आया है। टक्कर कितनी भीषण थी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक हवा में करीब 10 फीट तक उछले। फिर घिसटते हुए सड़क किनारे जाकर गिरे। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल है। इंदौर के महू में चिप्स फैक्ट्री के पास दिखा बाघ: महू स्थित आर्मी वार कॉलेज के परिसर में घूमता दिखा बाघ दिन के उजाले और रात के अंधेरे में 20 वनरक्षक और ड्रोन को नजर नहीं आया। बाघ जंगल में चला गया है यह मानकर बुधवार को उसकी तलाश बंद की जाना थी लेकिन मंगलवार देर रात महू के केएलपी एरिया की रोड पर चिप्स फैक्ट्री के नजदीक सीसीटीवी कैमरे में बाघ फिर घूमता हुआ दिखा। महू से इंदौर तक के लोग दहशत में हैं। इधर आर्मी एरिया में पैदल चलने पर रोक लगा दी गई है।