मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी तथा उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुशीला बलूनी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने सुशीला बलूनी के डोभालवाला स्थिति आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड के निर्माण में सुशीला बलूनी के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा। 30 मई को मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। चौहान ने बताया कि अभियान में सांसदों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।30 मई को मोदी सरकार के नौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। चौहान ने बताया कि अभियान में सांसदों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाएगी। भाजपा सांसदों की अगुवाई में 15 मई से 15 जून तक अभियान चलेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व की निगरानी में चलने वाले अभियान में उत्तराखंड में भी विभिन्न वर्गों वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ संपर्क कार्यक्रम आयोजित होंगे रूड़की का इकबाल शुगर मिल हमेशा गन्ना भुगतान को लेकर चर्चाओ में रहता हैं। शुगर मिल पर करोड़ो रूपए का भुगतान चला आ रहा है पूर्व सीएम हरीश रावत किसानो के गन्ना भुगतान को लेकर 24 घंटे के धरने पर बैठे हुए है पूर्व सीएम ने कहा कि अगर गन्ना भुगतान को लेकर वार्ता असफल होती है तो धरने को ओर विस्तार दिया जायेगा। धरने पर किसान व कांग्रेसी नेता जमें हुए है। देहरादून नगर निगम देहरादून शहर को स्वच्छ बनाना चाहता है ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में देहरादून अच्छी रैंक हासिल कर सके. इसी बीच देहरादून नगर निगम अब देहरादून की कई जगहों से डस्टबिन हटा रहा है दरअसल देहरादून में रहने वाले कई लोग आज भी कूड़ा गाड़ी में कूड़ा डालने के बजाय बाहर कहीं भी कूड़ा डाल देते हैं. डस्टबिन के बाहर भी लोग गन्दगी करके रखते हैं. इसलिए देहरादून नगर निगम देहरादून को डस्टबिन फ्री सिटी बनाने जा रहा है ताकि कूड़ा गाड़ी सीधे घर से कूड़ा उठाकर डंपिंग जोन लेकर जाए जहां उस कूड़े का सही से निस्तारण हो सके किच्छा के पुलभट्टा थाना पुलिस ने लाखों की टायर ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. पुलभट्टा थाना पुलिस के द्वारा मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों के कब्जे से 8 लाख रूपये के 16 टायर बरामद किए हैं.. और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.. मामले का खुलासा जिले के एसपी मनोज कात्याल ने पुलभट्टा थाने में करते हुए बताया कि पुलभट्टा थाना पुलिस ने राहुल शर्मा उर्फ़ बादाम सलमान उर्फ सुलेमान मनोज गावा को गिरफ्तार किया है..