कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों की धरपकड़: ATS की भोपाल और छिंदवाड़ा में दबिश मध्यप्रदेश और तेलंगाना ATS की टीम ने मंगलवार सुबह भोपाल और छिंदवाड़ा में दबिश दी। दोनों जगह से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। देशभर में HUT के कुल 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। भोपाल से 10 छिंदवाड़ा से 1 तेलंगाना से 5 सदस्यों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार लोगों में भोपाल गैस त्रासदी एक्टिविस्ट का रिश्तेदार भी शामिल है। इंजीनियर से लेकर टीचर भी इस संगठन से जुड़े हुए हैं। महिला के सिर पर से गुजरा बस का पहिया मौत शिवपुरी में एक महिला के सिर पर से बस का पहिया गुजर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंगलवार रात मनियर टोल टैक्स के पास नवाब सहाब लिंक रोड पर हुआ। महिला बाइक पर पीछे बैठी थी। इसी दौरान वहां से गुजर रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे महिला नीचे गिर गई। हादसे के बाद बाइक चला रहा युवक मौके से बाइक लेकर भाग गया। SI ने थाने में नाबालिग को धमकाया इसलिए किया सुसाइड: इंदौर के लसूड़िया में 17 साल के नाबालिग के सुसाइड के मामले में पुलिस और पब्लिक के आमने-सामने आने के बाद न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर ने दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया है। हालांकि प्रदर्शन कर रहे सौ लोगों पर केस भी दर्ज किया है। कमिश्नर से साफ कर दिया है कि न्यायिक जांच शुरू होने के बाद पुलिस इस मामले में अब हस्तक्षेप नहीं करेगी। मानेगांव के पास हुआ हादसा:गाय से टकराई बाइक 3 लोग हुए घायल सिवनी जिले की आदिवासी बाहुल्य विकासखंड घंसौर के अंतर्गत आने वाले मानेगांव के समीप मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। जहां शादी समारोह से घर वापस आ रहे एक बाइक में सवार तीन लोग गाय से टकरा गए। जिसके कारण तीनों घायल हो गए। दमोह खजुराहो-रतलाम में झुलसाने वाली गर्मी आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का दौर खत्म होने के बाद मध्यप्रदेश में अब गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। दमोह खजुराहो और रतलाम में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने लगी है जबकि भोपाल-ग्वालियर में भी पारा चढ़ा हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 2 दिन तक गर्मी के तेवर ऐसे ही रहेंगे। ज्यादातर शहरों में दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहेगा जबकि रात में तापमान 25 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। 15 मई से हिट वेव चलेगी।