मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में उत्तराखण्ड उद्यान विभाग के माध्यम से इको टास्क फोर्स को उपलब्ध कराए गए 02 बोलेरो वाहनों एवं 10 मोटर साइकिलों का फ्लैग ऑफ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य में उद्यान विभाग इको टास्क फोर्स को 6 पॉलीहाउस बनाकर देगा जिसमें चार पॉलीहाउस परियोजना क्षेत्रों तथा दो पॉलीहाउस बटालियन मुख्यालय में स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इको टास्क फोर्स के साहिया कस्याली तथा बटालियन मुख्यालय में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल भण्डारण हेतु 50 हजार लीटर की क्षमता की टंकियों का निर्माण करने के साथ ही 10 नर्सरियों में सिंचाई प्रणाली की स्थापना की जाएगी उत्तराखंड में बीते कई दिनों से हो रही बारिश-बर्फबारी आज थम गयी है। बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक़ 3 मई तक का अलर्ट जारी किया था जो काफी हद तक सटीक साबित हुआ है।गौरतलब है कि मौसम में सुधार होने के बाद चार-धाम यात्रा सुचारू रूप से शुरू हो गई है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है तो वहीँ केदारनाथ में बारिश और भारी बर्फबारी के बाद मौसम की स्थिति में सुधार होने के बाद केदारनाथ यात्रा भी फिर से शुरू हो गई। आपको मालूम हो कि पुलिस प्रशासन भी लगातार यात्रियों से मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा पर आने की अपील कर रहा है साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार श्रद्धालुओं से अनुरोध कर रहे है की मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा करें केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग विगत सायं को भैंरों गदेरे एवं कुबेर ग्लेशियर पर ग्लेशियर टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु बंद हो गया था। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा मार्ग को सुचारू करने के लिए डीडीएमए एसडीआरएफ डीडीआरएफ एनडीआरएफ वाईएमएफ व पुलिस के जवानों ने दोनों ग्लेशियरों से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ धाम पैदल यात्रा कर रहे तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा मार्ग पूरी तरह से सुचारू न होने तक केदारनाथ की यात्रा पर न जाएं जिस स्थान पर हैं उसी स्थान पर सुरक्षित रहें l दिनाँक 03 मई 2023 को स्थानीय व्यक्ति द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि कुबेर ग्लेशियर के पास ग्लेशियर की चपेट में आकर कुछ यात्री फंसे है व SDRF टीम की आवश्यकता है उक्त सूचना पर SDRF टीम घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की चार व्यक्ति कुबेर ग्लेशियर के पास दोनों ओर से आये ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से फंस गए है। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल मोके पर पहुँचकर चारो व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। मौसम के बदलते ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगता है साथ ही बरसाती सीजन में डेंगू का प्रकोप भी बढ़ जाता है ।...डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा समय-समय पर फागिंग अभियान चलाया जाता है ताकि डेंगू का खतरा देहरादून शहर में न बढे। हल्द्वानी में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के जिला संयोजक के नेतृत्व में कालाढूंगी चौराहे पर हनुमान चालीसा पाठ कर कांग्रेस का पुतला पुतला दहन किया वहीं कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस शुरू से ही सनातन विरोधी पार्टी रही है और बजरंग दल एक राष्ट्रीय स्तर का दल है जो सबके हित का काम करता है क्या कांग्रेस को सुना तो नहीं उसे वोट नहीं चाहिए आज जिस प्रकार से कांग्रेस के लोगों ने और कांग्रेस पार्टी के द्वारा बजरंग दल को एक आतंकवादी संगठन के नाम से घोषित किया है उसका विरोध पूरे भारतवर्ष में किया जा रहा है