Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-May-2023

केदारनाथ में आज भारी बर्फबारी की आशंका को देखते यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। आज (बुधवार) कोई भी यात्री केदारनाथ नहीं जा सकेगा। मंगलवार को जो यात्री केदारनाथ गए हैं वे भी दर्शन कर वापस लौट आएंगे। केदारनाथ की स्थितियों का जायजा लेने के लिए खुद राज्य के डीजीपी अशोक कुमार केदारनाथ पहुंचे है जहाँ उन्होंने पुलिस को किसी भी यात्री को गौरीकुंड और सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने देने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा कि मौसम सामान्य होने पर यात्रा सुचारु कर दी जाएगी। धारचूला नेपाल दार्चुला जिले के चीन सीमा से सटे ग्राम छागरु से तीन घंटे की दूरी के भोलिन नामक बुग्याल में दोपहर को ग्लेशियर आने से 12 लोग ग्लेशियर के चपेट आ गए जिसने 5 लोगो में से 4 महिला और एक पुरूष कुल 5 लोग ग्लेशियर की चपेट में आने से लापता हो गए है। घटना की सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम मौके में रवाना। एपीएफ नेपाल के डीएसपी शैलेंद्र थापा ने बताया की 5 लोग ग्लेशियर के चपेट में आने से लापता हो गए है। और छागरू पोस्ट रेस्क्यू टीम मौके को रवाना हो गई है रेस्क्यू टीम के वापस आने घटना की सही जानकारी मिल पाएगी। राज्य के सामाजिक जनसांख्यिकीय और सांस्कृतिक की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अब भूमि खरीद में सत्यापन की प्रक्रिया को शामिल करने पर जोर दिया जा रहा है।लैंड जिहाद के मुद्दे पर धामी सरकार सख्त नजर आ रही है। सरकारी भूमि से अवैध धर्मस्थलों को हटाने की मुहिम के बाद अब सरकार राज्य में भूमि खरीदने वालों की पृष्ठभूमि जानने के लिए सत्यापन कराने का निर्णय ले सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंख्या असंतुलन को लेकर चिंता जता चुके हैं। पौड़ी में हर वक्त ही विवादो में रहने वाले जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौडी का अब जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर कॉलेज में छापेमारी की है दरअसल हाल ही इस कॉलेज में दो छात्रों का गुट आपस में भिड़ गया था इसके बाद पीएससी जवानों को भी शांति व्यवस्था बरकार रखने के लिए कॉलेज में तैनात किया गया था लेकिन कॉलेज छात्र पीएससी जवानों के साथ भी उलझने लगे ऐसे में अब जिलाधिकारी आशीष चौहान स्वयं जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में होस्टल चेकिंग के साथ ही कॉलेज कैंटीन में छापेमारी की इस छापेमारी अभियान में कॉलेज हास्टल से शराब की बोतल के साथ ही चाकू समेत कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया बीते रोज उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा ऋषिकेश में बीच सड़क में एक युवक को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है समूचे प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक दलों द्वारा इस कार्य की जमकर भर्त्सना की जा रही है और लगातार प्रदर्शन और नारेबाजी का दौर जारी है इसी क्रम में पहाड़ों की रानी मसूरी में भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने शहीद भगत सिंह चौक पर इकट्ठे होकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया और सरकार से मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की