MP में एक सप्ताह तक तेज हवाएं बारिश ओलावृष्टि जारी रहेगी तीन सिस्टम एक्टिव मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश तेज हवाएं और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अभी उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है जबकि एक ट्रफ लाइन साउथ वेस्ट एमपी से नॉर्थ तमिलनाडु तक गुजर रही है। तीसरे सिस्टम का असर चक्रवात के रूप में देखने को मिल रहा है जो साउथ छत्तीसगढ़ पर बना है। इस कारण प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। 8 मई तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश जारी रहेगी। प्रदेश के 15 हजार से ज्यादा सरकारी डॉक्टर हड़ताल पर प्रदेश के 15 हजार से ज्यादा सरकारी डॉक्टर बुधवार से हड़ताल पर चले गए। हड़ताल का असर भोपाल इंदौर समेत प्रदेश के 13 सरकारी मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दिखाई दे रहा है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज ज्यादा परेशान हैं। हादसे में युवा मोर्चा पदाधिकारी के छोटे भाई की मौत इंदौर के नेमावर रोड पर एक हादसे में युवा मोर्चा पदाधिकारी के छोटे भाई की मौत हो गई। वह बाइक पर सवार था। उसके आगे चल रहे ट्रक ड्रायवर ने बिना इंडिकेटर ऑन किए ट्रक मोड़ दिया। इसके चलते मृतक की बाइक ट्रक में घुस गई। उसे घायल अवस्था में तत्काल नजदीक अस्पताल ले गए। यहां से उसे एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया। कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी पड़ती जा रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी पड़ती जान पड़ रही है। मंगलवार को शहर में महज एक तो प्रदेश में सिर्फ छह नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इससे भी ज्यादा राहत की बात यह है कि नए मरीजाें की संख्या में यह कमी तब दर्ज हुई जब कोरोना की जांच कराने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।