मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक पार्टी से दूसरी पार्टी में नेताओं के जाने का क्रम जारी हो चुका है.बीजेपी से जुड़े या बीजेपी को समर्थन दे चुके कई नेता अब सरकार से नाराज होकर कांग्रेस का रुख अपना रहे हैं मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं के गृह जिले सीहोर की आष्टा विधानसभा सीट से आने वाले प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता कमल सिंह चौहान ने हजारों समर्थको के साथ PCC चीफ कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली कमल सिंह चौहान ने जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर दिया था जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लेकिन सरकार और संगठन की बेरुखी के चलते उन्होंने अब कांग्रेस का दामन थाम लिया।