चार धाम यात्रा के चलते ऋषिकेश में जाम की स्थिति बनी हुई है । जाम के कारण स्थानीय लोगों को दो चार होना पड़ रहा है ऋषिकेश से स्थानीय विधायक और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी आज जाम के कारण सुर्खियां बन गए दरअसल खबरों के मुताबिक प्रेमचंद अग्रवाल आज जब ऋषिकेश से गुजर रहे थे तभी एक वाहन सवार यात्री के साथ कहासुनी हो गई यात्री ने प्रेमचंद्र अग्रवाल के साथ बदसलूकी की जिसके बाद प्रेमचंद्र अग्रवाल ने भी अपना आपा खो दिया और दे दना दन सुताई शुरू कर दी है केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड से केदारनाथ तक 19 किमी तक पांच हजार घोड़े-खच्चरों का संचालन होगा। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 15 किमी की दूरी के लिए अधिकतम 1050 घोड़े-खच्चरों की संख्या तय की गई है। यात्रा मार्ग पर एक पशु मालिक को अधिकतम दो घोड़े खच्चर संचालन की अनुमति होगी।...चारधाम यात्रा मार्गों पर पशु क्रूरता रोकने के लिए सरकार ने घोड़े-खच्चरों के संचालन की मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दी है। यात्रा मार्गों पर प्रति किलोमीटर के आधार पर घोड़े-खच्चरों की अधिकतम संख्या तय कर दी गई है। उत्तराखंड सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन को लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं इसी प्रक्रिया में आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इस को लेकर अब सरकार द्वारा यह प्रयास शुरू कर दिए गए हैं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा सरलीकरण समाधान के प्रयास के अंतर्गत आज उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित और आवास विभाग उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वीकृत स्वप्रमाणित मानचित्र स्वीकृति प्रणाली के तहत पहला मानचित्र आवेदक को दिया गया। पिछले दशकों से राशन विक्रेता मांडे की मांग को लेकर लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं बावजूद इसके अभी तक राशन विक्रेताओं की इस मांग पर सरकार ने कोई विचार नहीं किया जिसको लेकर आज डोईवाला विकासखंड के तमाम राशन विक्रेताओं ने खाद्य गोदाम पर धरना प्रदर्शन कर सरकार से शीघ्र मानदेय निर्धारित करने की मांग की है बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से राशन विक्रेता संघ अपनी तमाम समस्याओं को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री से मिलकर समस्याओं के समाधान की मांग करता आ रहा है। जिस पर सरकार द्वारा उन्हें लगातार आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है। लेकिन उनकी मांगों पर कोई विचार नही किया जा रहा है। जिसके चलते राशन विक्रेता संघ पूरी तरह आक्रोश में है उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों के साथ ही चारों धामों में मंगलवार को भी मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं।मौसम विभाग के अनुसार पांच मई तक उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है