Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-May-2023

भारी बारिश के साथ तेज आंधी का अलर्ट रविवार को प्रदेशभर में जोरदार बारिश हुई। वैशाख में सावन जैसी झड़ी लगी। मौसम विभाग ने गर्मी में पहली बार जबलपुर मंडला डिंडोरी बालाघाट और कटनी में भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल का निधन नरसिंहपुर से बीजेपी के विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के भतीजे मणि नागेंद्र उर्फ मोनू पटेल (32) का रविवार को निधन हो गया। उसकी ब्रेन हेमरेज से मौत की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 1 बजे मोनू नरसिंहपुर के गोटेगांव स्थित घर के अपने कमरे में गया था। उसके बाद शाम 6 बजे तक जब उसका कमरा नहीं खुला तो परिजन ने जाकर देखा। मोनू बिस्तर पर उल्टा पड़ा मिला। नंदकुमार साय के इस्तीफे से दुखी हुई पूर्व मंत्री कुसुम महदेले अविभाजित मध्यप्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे नंदकुमार साय ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। नंदकुमार के इस्तीफे से एमपी में भी सियासी हलचल तेज है। मप्र की पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने ट्‌वीट कर लिखा- बड़ा झटका लगा य़ह जानकर कि नन्द कुमार साय जी ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया। नन्द कुमार जी और मैंने संयुक्त मध्यप्रदेश में एक साथ बीजेपी में काम किया है। भड़के सैनिकों ने टोल प्लाजा पर किया बवाल और तोड़फोड़ शाजापुर जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर रोजवास के यहां स्थित टोल प्लाजा पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ कर दी। घटना देर रात 10 बजे की है। करणी सेना ने आरोप लगाया कि हमारे एक पदाधिकारी के साथ टोल कर्मचारियों ने मारपीट की। जिसके बाद बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता लाठी-डंडों के साथ मुंह पर कपड़ा बांधकर टोल प्लाजा पर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ मचाई। हाईकोर्ट जज के रूप में नियुक्त किए जाने के आदेश जारी हाईकोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है जिसमें से वर्तमान में चीफ जस्टिस को मिलाकर 30 जज कार्यरत हैं। राष्ट्रपति से सातों जजों के नामों की मंजूरी मिलने के बाद विधि एवं न्यायिक विभाग ने उक्त नामों को हाईकोर्ट जज के रूप में नियुक्त किए जाने के आदेश जारी किए है।