Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-Apr-2023

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 1 मई मजदूर दिवस पर भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे । जहां वह मजदूरों की सभा को संबोधित करेंगे । उनके गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में सभा को लेकर जमकर तैयारियां जोरों पर हैं । सभा को लेकर गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह उनके स्वागत को लेकर बैनर होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं । आपको बता दें कि गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा का अभेद्य किला है । इस सीट पर 1980 से लेकर अब तक भाजपा का एक तरफा राज चला रहा है । पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर ने जीत दर्ज की । लेकिन अब इस सीट पर कांग्रेस ने अपनी जमावट शुरू कर दी है । और पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर यहां बड़ी सभा करने वाले हैं । उनके गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में दौरे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामबाबू शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ मजदूरों की बात करती है । लेकिन सही मायने में कांग्रेस पार्टी ही मजदूरों की हितेषी है और जब कमलनाथ केंद्र सरकार में मंत्री हुआ करते थे । तब उन्होंने छिंदवाड़ा में शिक्षित युवाओं को शिक्षा के साथ कौशल प्रदान करने के लिए कई इंस्टिट्यूट खोले थे । जिससे प्रदेश और देश को कई बड़े ट्रेड श्रमिक मिले । और छिंदवाड़ा मॉडल को पूरे प्रदेश और देश ने सराहा है ।