आरोप में जिसे जेल में रखा उसे 10 लाख रुपए मुआवजा दें MP में ड्रग तस्करी से जुड़ी हाई प्रोफाइल कार्रवाई में ग्वालियर पुलिस की खूब किरकिरी हुई है। 8 महीने पहले सितंबर 2022 में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर उनसे बरामद जिस 720 ग्राम पाउडर को MDMA ड्रग्स बताया था वो फोरेंसिक लैब की जांच में यूरिया निकला। ड्रग्स की कीमत 72 लाख रुपए बताई गई थी। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने एक आरोपी की जमानत याचिका स्वीकार कर ली। जस्टिस दीपक कुमार अग्रवाल ने ग्वालियर पुलिस को जमकर फटकार लगाई। मप्र के DGP को आदेश दिया कि वे दो महीने के अंदर आरोपी को 10 लाख रुपए बतौर मुआवजा दें। रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से पलटी कार छतरपुर में ईंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर कार पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई एक व्यक्ति गंभीर घायल है। घटना छतरपुर-खजुराहो हाईवे पर शनिवार सुबह की है। ट्रैक्टर-ट्रॉली रॉन्ग साइड से आ रही थी तभी सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। कार में तीन लोग सवार थे। घायल को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर भाग निकला। कांग्रेस नेता समेत सात दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई इंदौर में 12 साल पुराने हत्या के मामले में शुक्रवार को जिला कोर्ट ने कांग्रेस नेता समेत सात दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिन दोषियों को सजा मिली उनमें कांग्रेस नेता कपिल सोनकर तनवीर देवेंद्र कालू उर्फ पप्पू जयपाल सिंह भूपेंद्र उर्फ धर्मेंद्र ठाकुर और एक अन्य शामिल हैं। इस हत्याकांड के बाद इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में कई घटनाएं घटी थी। कई जिलों में बारिश और ओलवृष्टि का दौर जारी अप्रैल के महीने में भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलवृष्टि का दौर जारी है. बीते कई दिनों से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के अलावा कई जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है. इसके अलावा कुछ जिलों बिजली भी गिर सकती है। दो चीतों की मौत के बाद प्रोजेक्ट विवादों में पड़ गया कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत के बाद यह प्रोजेक्ट विवादों में पड़ गया है। इस बीच नामीबिया के एक्सपर्ट्स के फीडबैक पर आधारित एक रिसर्च में भी चीता प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए गए हैं। ‘कंजर्वेशन साइंस एंड प्रैक्टिस’ नामक इंटरनेशनल जर्नल में कहा गया है कि कूनो में 20 चीते भेजने से पहले पार्क की क्षमता का अनुमान नहीं लगाया गया। इसमें कूनो में प्रति 100 वर्ग किमी 3 चीते रखने पर सवाल उठाते हुए। विलुप्त होने की कगार पर खड़ी प्रजाति की पुनः बसाहट का प्लान बनाते समय अधिक सावधानी की जरूरत बताई गई है।