भगवान श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट गुरूवार को सुबह 7ः10 बजे शुभ मुहूर्त पर ब्रहम बेला में पूरे वैदिक मंत्रोचारण एवं विधि विधान के साथ श्रद्वालुओं के लिए खुल गए है। इस मौके पर पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से की गई। कपाटोद्घाटन के साक्षी बनने के लिए हजारों संख्या में श्रद्वालु धाम मौजूद थे। गुरूवार को सुबह चार बजे से कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। कुबेर जी श्री उद्वव जी एवं गाडू घडा दक्षिण द्वार से मंदिर में परिसर में लाया गया। इसके बाद मंदिर के मुख्य पुजारी रावल समेत धर्माधिकारी हकहकूधारी एवं श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन एवं हजारों श्रद्वालुओं की मौजूदगी में विधि विधान के साथ मंदिर के कपाट खोले गए चारधाम यात्रा को सुगम औऱ सुरक्षित सम्पादन को लेकर तीसरी आंख की भी नजर रहेगी। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला के निर्देशानुसार गंगोत्री धाम में 12 ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे संचालित किए गए है। जिसकी लाइव निगरानी चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी से की जा रही है। चारधाम यात्रा को सफलतापूर्वक संचालन को लेकर गंगोत्री धाम में स्नान घाटोंमंदिर परिसर बाजार पार्किंग स्थल आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए है। सुरक्षित यात्रा सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम से भीड़ नियंत्रण के साथ ही अन्य गतिविधियों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड शुरू होने जा रहा है। यह कार्यक्रम रविवार को यानि 30 अप्रैल को पूरे देश मे मनाया जएगा। उत्तराखंड की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 100 से अधिक कार्यक्रम करने का हमारा लक्ष्य है।...उन्होंने कहा 100 से अधिक लोग मन की बात कार्यक्रम को सुनेगे। इस कार्यक्रम के लिये हमारी पार्टी काफी लम्बे समय से तैयारी कर रही थी। हमारी इस कार्यक्रम में हमारे जनप्रतिनिधि सांसद विधायक और जिला अध्यक्ष पार्टी के सभी प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उत्तराखण्ड में फ़िल्म निर्माण को एक संगठित उद्योग की तरह बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार सकारात्मक पहल करने में जुटी है। इसी कड़ी में युवाओं को इस क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में एक राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान पर फोकस किया जा रहा है। उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि फिल्म टीवी प्रशिक्षण के लिए अल्मोड़ा के उदय शंकर नाट्य संस्थान परिसर में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। उत्तराखंड में अगले दो से चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैकेदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर जिलों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिए गए है प्रदेश में अगले दो चार दिन मौसम खराब रहने के साथ ही डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई हैडीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से मिले इनपुट के आधार पर उत्तरकाशी चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं