Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Apr-2023

BJP विधायक के बागी तेवर शिवराज सरकार से मिली सुरक्षा लौटाई मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होना है. ऐसे में कोई एक दल से दूसरे दल में जा रहा है तो कोई खुलकर अपनी नाराजगी सभी के सामने रख रहा है. विदिशा जिले की तहसील सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने अपनी सुरक्षा छोड़ दी है. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब वो एमपी सरकार की सुरक्षा नहीं लेंगे. गौरतलब है कि विधायक उमाकांत शर्मा ने हाल ही में पंचायती राज दिवस के दिन शिवराज सरकार से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि कुछ पुराने कर्मचारी अधिकारी अवैध बिल्डर जिन पर मैंने कार्रवाई कराई हैं. उनसे मेरी जान को खतरा है. इसलिए मुझे अतिरिक्त सुरक्षा दी जाए. धार में हत्या का आरोपी एनकाउंटर में घायल: MP में धार में दिनदहाड़े युवती की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी बुधवार रात भागने की कोशिश में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। आरोपी दीपक राठौर ने एकतरफा प्यार के चलते 22 साल की युवती पर 2-3 फायर किए थे और भाग गया था। गोली युवती के सिर में लगी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की बैठकों का दौर जारी विधानसभा चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की बैठकों का दौर जारी है। गुरुवार से दिग्विजय सिंह धार रतलाम मंदसौर और नीमच जिलों के चार दिवसीय दौर पर रहेंगे। इस दौरान मंडलम सेक्टर व कार्यकर्ताओं की बैठकों में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और आंधी का दौर जारी मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश और आंधी का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल जबलपुर राजगढ़ सतना गुना खरगोन समेत कई जिलों में बारिश हुई। गुरुवार को भी 46 जिलों में मौसम बदला हुआ रहेगा।