मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा की चंदन राम दास पार्टी के वरिष्ठ नेता थे ब सरकार में कैबिनेट मंत्री थे उनका सौम्य स्वभाव जनता के प्रति उदार व्यवहार के साथ ही कुशल नेतृत्व क्षमता रखते थे उनके जाने से पार्टी को काफी क्षति हुई है उनके निधन पर हम सब शोकाकुल है और ईश्वर से उनकी मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं परिवहन सहकारिता मंत्री चंदन रामदस का निधन हो गया उनके निधन पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने भी गहरा शोक जताया है । दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है गंगोत्री यमुनोत्री समेत कल बाबा केदारनाथ धाम के भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं कल्याणी 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के भी कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे उसके बाद उत्तराखंड में पवित्र चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी वही अक्षय तृतीया से शुरू हुई इस यात्रा के बाद अब तक 4 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो चुकी है जिसको लेकर विपक्ष के द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं वही बात करें तो कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने कहा कि यह दुर्भाग्य है हमारे प्रदेश का के अभी 4 दिन नहीं हुए थे 4 तीर्थ यात्रियों की मौत की खबर आई है । अगर मौतों का यही प्रतिशत रहा अभी तो चार धाम यात्रा चलनी है। गरिमा दसोनी ने चार धाम में स्वास्थ सुविधाओं में हो रही कमियों पर भी संभाल सवाल खड़े किये। मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय जिलों में ओलावृष्टि की सम्भावना जताई है। मौसम विभाग ने 27 से लेकर 29 अप्रैल तक ओलावृष्टि आकाशीय बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 26 अप्रैल को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। वहीं पहाड़ों में 27 28 और 29 अप्रैल को मौसम और बिगड़ने का अनुमान है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।