Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Apr-2023

CM ने किया SDRF जौलीग्रांट मुख्यालय का लोकार्पण उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एयरपोर्ट के पास नवनिर्मित एसडीआरएफ मुख्यालय और अग्निशमन केंद्र का लोकार्पण किया। बता दे कि लोकार्पण के दौरान क्षेत्रीय सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी मौजूद रहे। बता दे जून 2013 में केदारनाथ में आए भयंकर जलप्रलय में सेना ने रेस्क्यू कर लोगों को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचाया था। उस समय पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन देहरादून एयरपोर्ट से संचालित किया गया था। केंद्र सरकार की तरफ से वाइब्रेंट विलेज योजना का संचालन किया जा रहा है इस योजना के तहत सीमांत गांव का विकास किया जा रहा है केंद्र सरकार की मंशा चीन सीमा पर स्थित इन गावों को विकसित करके यहां पर्यटन गतिविधियों में इजाफा करने की है इससे लोगों को जहां घर पर ही रोजगार मिलेगा वही पलायन रुकने से सीमा पर किसी भी गतिविधि की फौरन जानकारी सेना और सुरक्षा एजेंसियों को मिल सकेगी केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के 36 सीमांत गावों की समुद्र तल से ऊंचाई के बारे में शासन स्तर से जानकारी भी मांगी है इंडियन ऑयल की ओर से सक्षम 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया सक्षम एक महीने की अवधि का पीसीआरए का वार्षिक प्रमुख कार्यक्रम है। यह नागरिकों को स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए ईंधन संरक्षण की आवश्यकता के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ भारत को कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने में मदद करने के लिए आयोजित किया जाता है। सक्षम-2023 का उद्घाटन आज 24 अप्रैल 2023 को आईआईपी देहरादून में किया गया। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप् में मौजूद रहें। बद्री केदार मंदिर समिति की परिसंपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है साथ ही बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने ऐसे 188 लोगों को नोटिस जारी किए हैं उनका कहना है कि जल्द ही मंदिर समिति की जमीन से अवैध कब्जे नहीं हटाए गए तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी कपाट खुलने से पहले केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ के लिए यात्रियों के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ में कई दिनों से रुक कर बर्फबारी हो रही है बर्फबारी से यात्रियों के लिए लगाए जा रहे कई टैंट टूट गये वही बद्रीनाथ धाम में भी भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे... वही यात्रा मार्गो पर जमी बर्फ को हटाने का कार्य किया जा रहा है। विकास नगर क्षेत्र के ग्राम बैरागी वाला में एक परचून की दुकान पर आए लगभग 20 से लेकर 25 हमलावरों ने दुकान स्वामी को लहूलुहान कर दिया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है वही उसको अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर वह आईसीयू में भर्ती है वही अभी तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है वही दुकान स्वामी की पत्नी ने बताया कि स्कॉर्पियो और डंपर में सवार होकर या हमलावर वहां पर पहुंचे थे वही उनकी गाड़ी का नंबर भी इनके द्वारा नोट कर लिया गया है जो कि यूके 07सीडी 1183 है