पलटी कार! भोपाल में CM का काफिला रूका MP की राजधानी भोपाल की VIP रोड पर कार के पलट जाने पर CM शिवराजसिंह चौहान का काफिला रोक दिया गया। इस बारे में जब मुख्यमंत्री को पता चला तो वह पायलेट गाड़ी से घटना स्थल पहुंचे और घायलों के हाल जाने। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए। घायलों को अस्पताल रवाना करने के बाद उनका काफिला गुफा मंदिर के लिए रवाना हो गया। कैलाश की सलाह-दिग्गी और सिंधिया भाषा की मर्यादा रखें उज्जैन विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भगवान महाकाल के दर्शन गर्भगृह से करने के पश्चात मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह कि पता नहीं कैसे उज्जैन आकर मति भ्रष्ट हो गई। कैलाश विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जवाब देने और दिग्विजय द्वारा सिंधिया पर बयान बाजी को लेकर दोनों नेताओं को सलाह दी कि अपनी भाषा की मर्यादा रखें ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। ट्रक में घुसी कार ड्राइवर सहित तीन की मौत दो गम्भीर राजगढ़ के पचोर थाना क्षेत्र में बिलापुरा के समीप नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह साढ़े 4 बजे भीषण हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी । इस घटना में कार के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उज्जैन में श्रद्धालु से भरी होटल में आग से हड़कंप उज्जैन के रेलवे स्टेशन के सामने बीती रात होटल चन्द्रगुप्त में आग लगने से हड़कंप मच गया। जिस दौरान आग लगी उस समय देश के अलग-अलग हिस्सों से आए करीब 35 यात्री ठहरे हुए थे। जिसमें से अधिकांश महाकाल मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालु थे गनीमत ये रही की सही समय पर आग की सूचना होने पर कोई जनहानि नहीं हुई।