मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश में ऋषिकेश से चारधाम यात्रा - 2023 कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने #CharDhamYarta पर जा रहे श्रद्धालुओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं यात्रा हेतु श्रद्धालुओं से भरी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने चारधाम यात्रा हेतु आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा केदार बदरी विशाल माँ गंगोत्री और माँ यमनोत्री से प्रार्थना करता हूँ कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सकुशल संपन्न हो। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकांश जन-समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज जो भी जन शिकायतें एवं समस्याओं के लिए पत्र प्राप्त हुए हैं उनको समाधान के लिए शीघ्र संबंधित अधिकारियों को भेजा जाए। सभी समस्याओं एवं शिकायतों पर हुई कार्यवाही का वे स्वयं भी फीडबैक लेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज जनपद देहरादून अवस्थित एक स्थानीय होटल से ‘‘जादोंग फैम ट्रिप’’ को हरी झण्डी दिखाकर 25 सदस्यों के दल को रवाना किया। इस अवसर पर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य के सीमान्त क्षेत्रों को पर्यटन से जोड़ने तथा ऐसे क्षेत्रों में सक्रियता बढाने के प्रयास राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे। राज्य के सीमान्त जो जादोंग जैसे और भी गांव है जहां पर्यटन के परिदृश्य से विकसित किया जाएगा तथा की सक्रियता बढेगी जो पलायन हुआ वह वापस लौटेंगे। पर्यटन मंत्री ने कहा कि हमारे राज्य के ऐसे सुदुर गांव को दिखाने की जरूरत है जिससे वहां पर्यटन की सक्रियता बढे। 15वें वित्त आयोग का बजट खर्च न कर पाने वाली पंचायतों को विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने ऐसे अधिकारियों और प्रतिनिधियों को कार्रवाई की चेतावनी दी है आपको बता दे की पंचायतीराज निदेशालय देहरादून सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में महाराज ने 15वें वित्त आयोग का पैसा खर्च ना होने पर चिंता व्यक्त करते हुए चिन्हित विकासखंड जिला पंचायत और ग्राम पंचायत अधिकारियों को चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बाद भी पैसा खर्च नहीं कर रही पंचायतों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। द्वादश ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आर्मी की बैण्ड धुनों व सैकड़ों श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर ऊखीमठ से धाम के लिए रवाना हो गयी है! भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के देश - विदेश के सैकड़ों भक्तों ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया तथा विश्व समृद्धि की कामना की! भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली आज प्रथम रात्रि प्रवास के लिए विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी पहुंचेगी तथा 22 अप्रैल को फाटा 23 अप्रैल को गौरीकुण्ड तथा 24 अप्रैल को केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 25 अप्रैल को ब्रह्म बेला पर शुभलनानुसार भगवान केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए वेद ऋचाओं के साथ खोल दिये जायेगें पिछले 30 घंटों की बारिश और बर्फबारी के बाद आखिरकार सीमांत छेत्र जोशीमठ का मौसम खुश गवार हो गया हैशुक्रवार के दिन की शुरुवात चटक गुनगुनी धूप के साथ हुई हैवहीं पर्यटन स्थली गोरसों बुग्याल से औली दस नंबर टावर तक जबरदस्त बर्फबारी हुई है आप इन तस्वीरों में देख सकते है मध्य अप्रैल माह में खिली धूप में सफेद बर्फ से लक दक चमकते पहाड़ बर्फ से ढकी चिनाप वैलीस्लीपिंग लेडी पीकएरा टॉप किस क़दर खूबसूरत नजर आए रहे है