Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Apr-2023

मध्यप्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा और प्रवक्ता अमिताभ अग्निहोत्री ने पत्रकार वार्ता की । उन्होंने पत्रकार वार्ता के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश में भाजपा शासन के संरक्षण में चिकित्सा के क्षेत्र में अरबों रूपये का ‘‘आयुष्मान भारत योजना’’ में घोटाला हो रहा है। आयुष्मान पोर्टल के अनुसार प्रदेष में 627 आयुष्मान निजी अस्पतालों में से अनियमितता के कारण 422 आयुष्मान अस्पतालों को निलम्बित किया जा चुका है जबकि मध्यप्रदेष शासन ने मध्यप्रदेष विधानसभा में अनियमितता करने वाले मात्र 154 अस्पतालों की सूची दी है। अनियमितता करने वाले अस्पतालों एवं अनियमितता को संरक्षण देने वाले अधिकारियों नेताओं पर मध्यप्रदेष शासन ने एफ.आई.आर. दर्ज क्यों नहीं करायी है? इससे आशंका है कि इस अरबों रूपये के घोटाले को मध्यप्रदेष शासन की भाजपा सरकार पूर्ण संरक्षण दे रही है एवं गरीब जनता के स्वास्थ्य के लिए निर्धारित की गई राशि में महाघोटाला किया जा रहा है। कांग्रेस ने शासन एवं चिकित्सा माफिया के गठजोड़ से प्रदेश में ”आयुष्मान भारत योजना“ में हुए अरबों रूपये के घोटाले की जाँच सी.बी.आई. से कराई जावे।