MP में तेज आंधी में उड़ी स्कूल की छत! बड़ा हादसा टला बच्चों को कराया शिफ्ट स्कूल परिसर में मौजूद बच्चों को दूसरे भवन में कराया शिफ्ट MP में गुरुवार दोपहर में तेज बारिश के साथ आंधी और तूफान का कहर देखने को मिला इसके चलते छिंदवाड़ा के तामिया के शासकीय स्कूल भवन की छत उड़ गई। जिस समय स्कूल भवन शिक्षा तोड़ी उस समय स्कूली बच्चे भी परिसर में मौजूद थे जिन्हें मौका देखते ही दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया नहीं तो यहां पर एक बड़ा हादसा हो सकता था। एक परिवार कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन के सामने कूद गया टीकमगढ़ में एक परिवार कुरुक्षेत्र से खजुराहो जा रही ट्रेन के सामने कूद गया। पति-पत्नी और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा ट्रेन को आते देख ट्रैक से भाग गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। परिवार खरगापुर रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा था। केंद्रीय मंत्री की बेटी की कार जाकर पेड़ से टकराई गुरुवार शाम मंडला से जबलपुर डुमना एयरपोर्ट जाते समय केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी की कार पेड़ से टकरा गई। घटना में केंद्रीय मंत्री की बेटी सहित 4 अन्य लोग घायल हो गए। सबसे ज्यादा चोट मंत्री कुलस्ते की बेटी वंदना को आई है। सांसद प्रतिनिधि जगधने निकला स्थायी वारंटी खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने पंधाना थानाक्षेत्र के 80 वारंटियों की सूची जारी की है। एसपी ने अधीनस्थों को इन वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। इसमें सांसद प्रतिनिधि प्रदीप जगधने का नाम भी शामिल है। उनके खिलाफ स्थायी वारंट जारी हुआ था लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हुए। जगधने की पत्नी नगर परिषद अध्यक्ष भी है। भोपाल-जबलपुर में आज बारिश आंधी भी चलेगी मध्यप्रदेश के आधे हिस्से में शुक्रवार को भी मौसम बदला रहेगा। भोपाल जबलपुर नर्मदापुरम-शहडोल संभाग समेत इंदौर खरगोन बड़वानी बुरहानपुर खंडवा धार सागर पन्ना और सतना में हल्की बारिश हो सकती है।