मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को केदारनाथ धाम के सेवादार सदस्यों के दल के वाहनों का फ्लैग ऑफ किया। इन सेवादारों द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग पर 21 से 25 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए उत्तराखण्ड के मुख्य सेवक के नाम पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा। बाबा केदार की डोली के गुप्तकाशी से केदारनाथ पहुंचने तक यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 24 और 25 अप्रैल को हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र में #CharDhamYatra के सफल संचालन हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा आयोजित टेबल टॉप एवं मॉक अभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने मॉक अभ्यास का वर्चुअल अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी तैयारियां की गई हैं। यात्रा मार्गों पर आपदा प्रबंधन की दृष्टि से यात्रा शुरू होने से पूर्व मॉक अभ्यास किया गया है। इससे केन्द्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न संस्थानों के बीच समन्वय भी बढ़ेगा। आगामी 30 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड पूरा हो रहा है जिसे लेकर बीजेपी ने जश्न की तैयारी की है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड पूरे होने पर जगह-जगह कार्यक्रम करने वाली है जिसमें कई हस्तियां भी शामिल होंगी ।वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने बीजेपी के मन की बात के 100 वें एपिसोड पूरे होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात में अंकिता हत्याकांड युवाओं पर लाठीचार्ज जोशीमठ आपदा जैसे मसलों की बात नहीं होती । पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक के अणेथ गांव में उस वक्त ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए जब बंदरों को कैद करने के लिए लगाए गए पिंजरे में एक गुलदार कैद हो गया वन विभाग को सूचना दे दी गई वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसे नागदेव रेंज ले लाई है रेंजर ललित मोहन ने बताया की गुलदार को अब सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। विश्व प्रसिद्ध 11 ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ की यात्रा आगामी 25 अप्रैल से आरंभ हो रही है लेकिन मौसम की दुश्वारियां ने बाबा केदार की डगर मुश्किल कर दी है। केदारनाथ धाम और उसके निचले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी ने यात्रा तैयारियों पर पानी फेर दिया है। पिछले 24 घंटे से केदारनाथ धाम में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण यात्रा तैयारियों के कार्यों में भारी व्यवधान उत्पन्न हो गया है। जबकि हार्ड कपाती ठंड के कारण केदारनाथ धाम में मजदूरों के लिए काम करना भारी मुश्किल हो गया है ऐसे में यात्रा तैयारियों की गति बेहद धीमी पड़ गई है। कोरोना महामारी के एक बार पुनः दस्तक देने के बाद प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और प्रतिदिन समाचार पत्रों में कोरोना से हुई मौतों का ब्यौरा बढ़ता जा रहा है इसी के मद्देनजर स्वास्थ विभाग की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लेने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी और प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बृहस्पतिवार दोपहर 1 बजे देहरादून स्थित केंद्रीय औषधालय चंदन नगर का औचक निरीक्षण किया।