Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Apr-2023

29 अप्रैल को MP में बड़ा धरना प्रदर्शन मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी सड़क पर उतर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह में भोपाल में तीन प्रदर्शन हो चुके हैं जबकि गुरुवार को फिर से कर्मचारी यह मांग उठाएंगे। भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। वहीं 29 अप्रैल को भोपाल में बड़ा धरना प्रदर्शन होगा। भोपाल में बारिश MP में 3 दिन तेज गर्मी नहीं मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में आंधी - पानी का मौसम है। आज सुबह भोपाल में हल्की बूंदाबांदी और बारिश हुई। रात में भी पानी गिरा। नर्मदापुरम के पिपरिया में भी 10 मिनट तेज पानी गिरा इसके बाद हल्की बूंदाबांदी होती रही। खुदाई में मिले 136 साल पुराने 240 चांदी के सिक्के दमोह में घर के निर्माण के लिए खुदाई के दौरान एक लेबर को चांदी के ब्रिटिश कालीन 240 सिक्के मिले हैं। खुदाई करने वाला लेबर इन सिक्कों को लेकर पहले अपने घर पहुंचा लेकिन उसे पकड़े जाने का डर सताने लगा। वह रात भर नहीं सो पाया फिर बुधवार सुबह वह सिक्कों को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा। यहां उसने थाना प्रभारी को सिक्के सौंप दिए। जबलपुर में CM आज करेंगे लाड़ली बहनों से संवाद सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर में एक लाख लाडली बहनों से संवाद करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह संवाद कार्यक्रम शहर के गैरिसन ग्राउंड में होगा जिसके लिए भव्य तैयारियां की गई है। भिंड के लहार में अतिक्रमण हटाने पर बवाल भिंड के लहार में अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का देर रात तक थाने पर धरना प्रदर्शन जारी है। ये लोग नगर पालिका CMO महेश पुरोहित को निलंबित करने और उन पर FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को समझाने खुद कलेक्टर और एसपी भी थाने पहुंचे थे लेकिन बात नहीं बनी। हालांकि लहार नगरपालिका CMO महेश पुरोहित और एसडीएम आर ए प्रजापति को सरकार ने हटा दिया है।