Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Mar-2023

छात्राओं के साथ छेडख़ानी के अभियुक्त सहायक शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार व निलंबित करने की कि मांग जनसुनवाई में सुनी गई आवेदकों की समस्या ५३ आवेदक आये जनसुनवाई में जेएसके बैंक में हुई साप्ताहिक वीसी सीईओ पटले ने दिए दिशा निर्देश बम्हनगांव किरनापुर में स्कूल की छात्राओं के साथ छेडख़ानी के अभियुक्त धर्मेन्द्र वराडे सहायक शिक्षक पर किरनापुर थाना में दिनाँक ६ मार्च 2023 को अपराध धारा ३५४ ताहि ७/८ पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। अभियुक्त धर्मेन्द्र वराडे वर्तमान में फरार है। अभियुक्त धर्मेन्द्र वराडे सहायक शिक्षक को तत्काल गिरफ्तार करने तथा निलंबित करने के लिए २१ मार्च को १२ बजे गढ़ेवाल समाज के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय पहुच कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम संयुक्त कलेक्टर श्री के एस ठाकुर डिप्टी कलेक्टर श्री विरेन्द्र रावत ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ अपनी समस्या लेकर आये आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। आज २१ मार्च २०२३ की जनसुनवाई में ५३ आवेदक अपनी समस्यायें लेकर आये थे। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट मुख्यालय से २१ मार्च को वीसी के माध्यम से कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा.गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जेएसके बैंक सीईओ आर.सी. पटले ने शाखा प्रबंधकों की बैठक ली गई। इस अवसर पर पी.जोशी प्रबंधक लेखा राकेश असाटी विपणन अधिकारी राजेश नगपुरे फिल्ड अधिकारी बी.आर.नागवंशी तकनिकी कक्ष प्रभारी आदि उपस्थित रहे। जिले के बैहर परसवाड़ा जनपद क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व अन्य प्रतिनिधियों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंच पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभाओं को तेंदूपत्ता संग्रहण व विपणन करने आर्थिक सहायता राशि देने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मंशाराम मड़ावी ने बताया कि पेसा एक्ट १९९६ नियम २०२२ एवं वनाधिकार मान्यता अधिनियम २००६ के तहत जनपद बैहर के १० एवं परसवाड़ा के २ ग्राम सभाओं के माध्यम से तेन्दूपत्ता सीजन २०२३ में संग्रहण एवं विपणन किया जाना है। लेकिन ग्राम सभाओं के पास तेंदूपत्ता संग्राहकों को भुगतान करने के लिए राशि नहीं है जिससे ग्राम सभाओं को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाये। बालाघाट. ग्राम पंचायत रमरमा के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच ग्राम पंचायत के सचिव के स्थानांतरण आदेश को निरस्त कर उन्हें यथावत रखे जाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि सचिव जहीर मोह मद शेख जिला पंचायत कार्यालय द्वारा १० मार्च को रमरमा सचिव के वित्तीय प्रभार से मुक्त करने का आदेश जारी किया गया है और उन्हें नांदगांव का प्रभार दिया गया है। सचिव का कार्य काफी अच्छा था उन्हें एक वर्ष ही हुआ था लेकिन सचिव को षडय़ंत्रपूर्वक हटाने का कार्य किया गया है। जनता को शासन की योजनाओं की जानकारी सहजता से मिल जाती थी लेकिन उनके स्थानांतरण से काफी दिक्कतें हो रही है। उन्हें रमरमा पंचायत में सचिव पथ पर यथावत रखा जाये। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य सिंधी पंचायत व सिंधु सेना द्वारा सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल सांई का १०७३ जन्मोत्सव चेट्रीचंड्र महोत्सव के रूप में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस संबंध में मंगलवार को सिंधु भवन में प्रेसवार्ता में पूज्य सिंधी पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी ने विस्तारपूर्वक कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष अमर मंगलानी वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश माधवानी सचिव सुभाष छाबड़ा बढ़ते कदम जिलाध्यक्ष कैलाश बालचंदानी अमन नावानी एवं प्रवक्ता अशोक मोटवानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे