Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Mar-2023

पश्चिम मध्य रेलवे रनिंग स्टाफ के सदस्यों द्वारा आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर इन्होंने रेलवे प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए रनिंग स्टाफ कर्मचारियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारी नेता पीआर मिश्रा ने बताया कि रेलवे में रनिंग स्टाफ के 20% पद खाली हैं लेकिन रेलवे द्वारा इसमें भर्ती नहीं की जा रही है वहीं इनके हिस्से का काम भी वर्तमान में रनिंग स्टाफ के लोगों से किया जा रहा है यह रनिंग स्टाफ 16 घंटे लगातार काम कर रहे हैं जिसके चलते इन्हें मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है लार्डगंज थाना अंतर्गत मालवीय चौक में आज एक वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई वृद्ध की रास्ते में इस तरह हुई मौत के चलते मौके पर भारी भीड़ लग गई स्थानीयजनों द्वारा तत्काल ही लार्डगंज थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची लार्डगंज पुलिस ने जब तफ्तीश की तो मृतक बादशाह हलवाई मंदिर का रहने वाला निकला। जिसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को बुलवाकर वृद्ध का पंचनामा कार्रवाई कर शव को परिवार वालों के सुपुर्द अंतिम संस्कार के लिए कर दिया गया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए लार्डगंज थाने में पदस्थ महिला सब इंस्पेक्टर संध्या चंदेल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मालवीय चौक में एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ है प्रदेश सरकार वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए बाध्य कर रही है अगर अब आप बगैर हेलमेट के वाहन चलाएंगे तो सीधे 3 सौ रूपये जुर्माना देना होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय वल्लभ भवन से उक्त आदेश सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को प्राप्त हुआ है जिसके अंतर्गत हेलमेट के नाम पर यातायात और थाना पुलिस वाहन चालकों से जुर्माना वसूलेगी। अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चालको को रोककर चालानी कार्रवाई कर रही अधारताल पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर उषा विश्वकर्मा कहती है कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जबलपुर में कैंट विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सूची में लगभग 25 हजार कटे वोटों के पुनः जोड़ने के हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब इस बात का श्रेय भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता निशांत शर्मा लेना चाह रहा था जिसके लिए उसने बकायदा एक प्रेस वार्ता भी आयोजित की थी। जिससे गुस्साए भारतीय जनता पार्टी के ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रेय लेने वाले भाजपा कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी। मार पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है शहडोल निवासी एक व्यापारी को जबलपुर के आॅटो चालक ने स्टेशन छोड़ने के नाम पर उसे अपनी आॅटो में बैठाया और घंटा घर में ले जाकर छोड़ दिया। व्यापारी ने जब अपनी जेब से पर्स निकालना चाहा तो देखा कि उसकी जेब में रखा पर्स गायब था जिसमें लगभग 50 हजार रूपये रखे हुए थे।पीड़ित व्यापारी किसी तरह अपने निवास शहडोल पहुंचा और वापस आकर ओमती थाने में अपने साथ हुई धोखेबाजी की शिकायत दर्ज कराई