Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Mar-2023

चाहे सरकार करोड़ों रुपिया खर्च कर ग्रामीण अंचलों की गरीब जनता को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं प्रदान करने के लिए एक से एक योजना चलाने का दावा क्यू ना कर रही हो। लेकिन किसी भी कार्य को बेहतर परिणाम देने के लिए उस क्षेत्र के चुने गए जनप्रतिनिधि और पदस्थ उच्च अधिकारियों की भी मन और मनसा दोनो का होना अनिवार्य है। ऐसा ही मामला बालाघाट जिले में सामने आया है। यहाँ जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लांजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानेगाव में शासन द्वारा चलाई जा रही काया कल्प योजना के तहत बेहतर कार्य हो रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भानेगाव में बेहतर साफ-सफाई निशुल्क दवाई आधुनिक उपकरण स्वच्छता और सुविधाओं से लेस प्रसव कक्ष। मरीजों के पीने के पानी के लिए वाटर कूलर अग्निशामक यंत्र आपातकालीन स्थिति में मरीजों को बाहर निकालने के लिए अतिरिक्त दरवाजा. गुणवत्ता पूर्वक परदे बेहतर रख रखाव. सरकार के द्वारा दी गई स्वास्थ योजनाओ के पोस्टर प्रसूति महिलाओ को मिलने वाले भोजन की व्यवस्था की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कचरा और गंदगी ढूंढने से भी नही दिखाई देता। मानो प्राइवेट अस्पताल भी इसकी बराबरी से कोसो दूर है. इसी निरीक्षण को लेकर भोपाल से पहुचे उच्च अधिकारियों द्वारा डाक्टर प्रशांत पाटिल को कायाकल्प में उत्कृष्ट स्थान और सम्मान दिया गया. #balaghatlive #balaghatnews #mpnews #healthnews