Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Mar-2023

शिवपुरी के प्रसिद्ध बलारपुर माता मंदिर पर इस बार नवरात्रि में मेला भर पाएगा कि नहीं इसको लेकर संशय है। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क के अंदर बलारपुर माता का प्रसिद्ध मंदिर आता है लेकिन पिछले दिनों यहां पर इस बलारपुर वन क्षेत्र में ही तीन टाइगर लाए जाने के बाद इस बलारपुर माता के मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले लोगों के आने- जाने पर अघोषित तौर पर रोक लगा दी है। मंदिर पर दर्शन करने के लिए लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा चैत नवरात्रि में सातवें दिन प्रसिद्ध बलारपुर का माता मंदिर का मेला 100 साल से भरता हुआ आ रहा है लेकिन इस बार इस 22 मार्च से शुरू होने वाले नवरात्रि महोत्सव में यह बलारपुर पर मेला भर पाएगा कि नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है।वन विभाग के अधिकारी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बलारपुर के प्रसिद्ध माता मंदिर पर रोक लगाए जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्र के भक्तगणों में आक्रोश है और वह इस अघोषित रोक से नाराज हैं। #shivpuri #mpnews #navratrinews #नवरात्रि #बलारपुर_माता #Tiger #forest #वन_विभाग