Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Mar-2023

महिला को सशक्त बनने व अधिकारों के प्रति जागरूक करने दिया संदेश आर्ट आँफ लिविंग के योग शिविर का हुआ समापन १३ अप्रेल से हैप्पीनेस महोत्सव शिविर कलेक्टर डॉ मिश्रा ने बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया आईपीएफ महिला मंडल बालाघाट के तत्वाधान में १९ मार्च को स्थानीय वीरांगना रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में किरनापुर एसडीएम निकिता मंडलोई प्रभारी संयुक्त संचालक मत्स्योद्योग जबलपुर संभाग शशि प्रभा धुर्वे महिला थाना प्रभारी प्रीति सिंगोतिया हीरासन उइके फिरोजा खान सहित अन्य उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने उपस्थित महिलाओं को देश की महिला वीरांगनाओं व महापुरूषों के बारे में जानकारी देते हुये महिलाओं को सशक्त बनने व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सुदर्शन क्रिया ने मेरी जिंदगी बदल दी। हैप्पीनेस योग शिविर में जीवन प्रबंधन तनावमुक्त रोग प्रतिरोधी प्रसन्नचित्त शांत मन से आज मैं स्वयं को खुशी शांति और मजबूत आत्मविश्वास महसुस कर रहा हॅु यह भाव आर्ट ऑफ लिविंग के समापन अवसर पर शिविर के दौरान योग ध्यान प्राणायाम आसन और सुदर्शन क्रिया का प्रशिक्षण ले चुके लगभग सभी साधकों ने व्यक्त किये। कक्षा १०वीं एवं १२वीं बोर्ड परीक्षा के प्रथम चरण का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो चुका है । जिसका निरीक्षण कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया और मूल्यांकन कर्ताओं को निर्देश दिए गए कि मूल्यांकन कार्य पूर्णता गंभीरता से करें और माध्यमिक शिक्षा मंडल के नियम निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी बालाघाट श्री अश्विनी उपाध्याय एवं कलेक्टर द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है । इस योजना में २३ से ६० वर्ष तक की आयु की विवाहित परित्यक्ता एवं विधवा महिलाओं को हर माह १००० रुपये की राशि दी जाएगी । यह योजना हमारी महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से समृद्ध बनाने में मददगार बनेगी । यह बातें मध्य प्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज १९ मार्च को ग्राम भमोड़ी गोंगलई जरेरा नेवरगांव भालेवाड़ा एवं कोचेवाड़ा में विकास कार्यों के भूमि पूजन के दौरान ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कही।