Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Mar-2023

किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर प्लेन हुआ क्रैश बोर्ड परीक्षाओं की प्रथम चरण का मूल्यांकन कार्य १९ से तैयारियां पूर्ण गरीब परिवार के लिए बेटी का विवाह बोझ नहीं बनने देंगें---मंत्री कावरे किरनापुर और लांजी थाना क्षेत्र में किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुची इस संबध में एसपी समीर सौरभ ने बताया कि क्रेश हुआ प्लेन में एक पायलट था। उसके साथ एक महिला प्रशिक्षु पायलट भी थी। एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिखाई दिया। तथा दूसरे पायलट की तलाश कर रहे हैं। यह प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित १० वीं व १२ वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन का कार्य प्रथत चरण का १९ मार्च से प्रारंभ हो रहा है। मूल्यांकन कार्य समन्वय संस्था शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में किया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां कर ली गई है। मूल्यांकन के लिए १० वीं कक्षा की करीब ५० हजार व १२ वीं कक्षा की करीब ७५ हजार उत्तर पुस्तिका पहुंच गई है। हर वर्ष मूल्यांकर कार्य के लिये करीब ३०० मूल्यांकनकर्ता की ड्यूटी लगाई गई थी। वर्तमान में अभी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ है जिससे कम मूल्यांकनकर्ता पहुंचेगे व परीक्षा समाप्त होने के बाद द्वितीय चरण का जो मूल्यांकन कार्य ६ अप्रैल से प्रारंभ होगा जिसमें कोई समस्या नहीं होगी। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। हर जा‍ति धर्म के गरीब लोग इस योजना में अपनी कन्या का विवाह कराने के लिए पात्र है। इस योजना से गरीब परिवार के लिए कन्या का विवाह बोझ नहीं बनेगा बल्कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसे परिवार के लिए माता-पिता का फर्ज निभा रही है। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने किरनापुर में आयोजित २४८ जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपस्थित वर-वधुओं एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कही। सशक्त महिला एवं सशक्त समाज की थीम के साथ सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था नारी मंच निरंतर २५ वर्षो से मंच के माध्यम से महिलाओं को आगे लाने का काम कर रही है। संगठन के स्थापना को २५ वर्ष पूर्ण होने पर नारी मंच संस्था द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन १८-१९ मार्च को स्थानीय भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लांजी विधायक सुश्री हिना कावरे नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर मौसम हरिनखेड़े आदि उपस्थित रहे। बालाघाट. आदिवासी महिला कांग्रेस कमेटी बालाघाट व ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी लालबर्रा के तत्वाधान में १८ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती भवन बालाघाट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में लांजी विधायक हिना कावरे कांग्रेस कमेटी महासचिव पुष्पा बिसेन हीरासन उइके सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस संबंध में पूर्व प्रदेश महामंत्री विद्या परिहार व आदिवासी महिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष श्रीमती संदेश सैय्याम ने बताया कि नारी सशक्तिकरण को मजबूती एवं बढ़ावा देने व महिलाओं को उनके हक अधिकारों के प्रति जागरूक करने की मंशा से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी सं या में महिलाएं उपस्थित रही। पिछले वर्ष ३ मार्च २०२२ की रात में ग्राम कोसमी मे उत्पन्न विवाद मे कानून व्यवस्था मे लगे पुलिस बल पर जान लेवा हमला बलवा करने एंव शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने वालो के विरूद्ध थाना ग्रामीण नवेगांव में अपराध पजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। इसी मामले के १२ बलवाईयों को १८ मार्च को पुलिस ने कोसमी से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया। उक्त अपराध मे विवेचना के दौरान आए साक्ष्य लगभग ५०-६० सीसीटीव्ही वीडियो फुटेज ड्रोन फुटेज इत्यादि के आधार पर पुलिस द्वारा १२ बलवाईयों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया एंव अन्य आरोपियो को भी लगातार चिन्हित किया जा रहा है। जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।