Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
16-Mar-2023


देश में इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस का खतरा! 9 मौतें देश में इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस का खतरा! 9 मौतें देश में इन्फ्लूएंजा H3N2 वायरस का खतरा! 9 मौतें दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस खतरा बढ़ गया है। इस वायरस से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है। यहां अब तक स्वाइन फ्लू और H3N2 के कुल 352 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें H3N2 से पीड़ित मरीज 58 मरीज हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश का जारी किया अलर्ट देश के कई राज्यों में मौसम पहले से थोड़ा खुशनुमा हुआ है. अधिकांश हिस्सों में 20 मार्च तक हल्की मध्यम बारिश (Rain) और गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां भी बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है. गुरुवार को लगातार छठवें कारोबारी दिन गिरावट भारतीय शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (16 मार्च) को लगातार छठवें कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 45 अंक गिरकर 57511 के स्तर पर खुला। हालांकि निफ्टी 22 अंक बढ़त के साथ 16994 पर खुला। सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट और 11 शेयरों में बढ़त थी। दो बड़े एयरपोर्ट पर तकनीकी खामी-सैकड़ों यात्री फंसे दुनिया के दो बड़े एयरपोर्ट पर तकनीकी खामी की वजह से सैकड़ों यात्री फंस गए हैं। शिकागो एयरपोर्ट पर मंगलवार को टेक्निकल इश्यू की वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी। यहां दिल्ली आने वाले 300 पैसेंजर 34 घंटे से इंतजार कर रहे हैं। दूसरा मामला हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट का है। यहां गुरुवार को कम्प्यूटर सिस्टम में खराबी की वजह से उड़ानों में देरी हो रही है और सैकड़ों यात्री फंस गए हैं। रिंग ऑफ फायर में मौजूद करमाडेक आईलैंड था केंद्र न्यूजीलैंड के करमाडेक आईलैंड में गुरुवार सुबह भूकंप आया। US जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 रही। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। हालांकि नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) का कहना है कि तीव्रता 6.8 थी और केंद्र जमीन से 41 किलोमीटर नीचे था।