Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Mar-2023

राष्ट्रीय विचार मंच ने चंदन का तिलक लगाकर मनाई होली मिलन समारोह नगर पालिका परिषद में कंप्यूटर ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण हर १० दिन सरकार कर्ज लेकर बटोर रही वाह-वाही- सूरज जायसवाल रंगपंचमी के अवसर पर राष्ट्रीय विचार मंच के तत्वावधान में भटेरा चौकी स्थित शीतल पैलेस में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उपस्थितजनों को चंदन का तिलक लगाकर रंगपंचमी व होली पर्व की बधाईयां दी गई। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा होली के गीतों की शानदार संगीतमयी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान हिन्दु धर्म संस्कृति की रक्षा करने सनातन सभा के गठन को लेकर भी चर्चा की गई। प्रदेश में महिलाओं के स्वावलम्बन और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से च्मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाज् प्रारम्भ की गई है। जिसके अंतर्गत कल १२ मार्च को नगर पालिका के सभागृह में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे समस्त शिविर के दल प्रभारी एवं कंप्यूटर ऑपरेटरो को शिविर के दौरान समग्र आईडी से आधार कार्ड को लिंक करने का प्रशिक्षण देकर जानकारी दी गई । रविवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल का बालाघाट आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारी महंगाई व भ्रष्टाचार को रोक पाने में असफल साबित हो रही है। हर १० दिन में सरकार ऋण लेकर अपनी वाह-वाही बटोरने का काम कर रही है जबकि प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। होली पर्व धुरेंडी के दिन ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसमी में हुई चाकूबाजी में घायल युवक के फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिर तार कर थाना से पैदल मौका स्थल पर तस्दीक करने पुलिस अभिरक्षा में घुमाया गया। पकड़े गये आरोपी कमलेश सूर्यवंशी व भुरू नगपुरे को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में अभी भी एक आरोपी योगेश नगपुरे निवासी कोसमी फरार है जिसकी पुलिस टीम गठित कर पतासाजी की जा रही है। चांगोटोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनखार के ग्राम पाटाडाह में पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी चांगोटोला पुलिस पहुचकर शव का पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग कायम किया और शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वही फरार आरोपी पति की तलाश पुलिस जगह जगह कर रही है।