Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
10-Mar-2023

होली के दूसरे दिन भाई दूज का पर्व पड़ता है इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसका मुंह मीठा करती है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय कारागार में भी भाई दूज के चलते आज कई बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाने पहुंची। ताकि वह अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांध सके लेकिन भाई दूज के चलते भी हमने सामान्य मुलाकात बहनों की उनके भाइयों की करवाई है हमारे द्वारा यह विशेष ध्यान रखा गया है कि कोई भी बहन अपने भाई से मिलने से अछूती ना रह पाए। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पथरिया में उस समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब शराब के नशे में चूर एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी के गले में कुल्हाड़ी से वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी जिसके बाद मौके पर पहुंची बेलखेड़ा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए फरार हत्यारे पति की तलाश शुरू कर दी है. वही घायल बेटी का इलाज मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए बेलखेड़ा थाने में पदस्थ उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद बागरी ने बताया कि बेलखेड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाला प्रहलाद सिंह ठाकुर शराब पीने का आदी है और वह आए दिन अपनी पत्नी से शराब पीने के बाद विवाद करता आ रहा था. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने एक साथ होली खेली और जमकर रंग उड़ाए। दरअसल पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें कलेक्टर सौरभ के सुमन और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा एएसपीसीएसपी टीआई सहित पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इसके अलावा महिला पुलिस अधिकारी भी होली के रंगों में डूबी नजर आई। शबे बारात और होलिका दहन में 48 घंटे तक लगातार ड्यूटी करने के बाद आज जब जबलपुर पुलिस रिलैक्स हुई तो उन्होंने जमकर होली खेली। पुलिस होली मिलन समारोह में उपस्थित हुए जबलपुर कलेक्टर सौरभ के सुमन ने सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से लगातार 48 घंटे तक ड्यूटी करते हुए इन लोगों ने शबे- बारात और होलिका दहन शांतिपूर्ण ढंग से करवाई है इसके लिए मैं सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देता हूं। गौर थाना अंतर्गत बरेला में रहने वाले गुलाब नाथ कई दिनों से तिलहरी स्थित ओवन क्लास के बाजू में संतोष पटेल नामक व्यक्ति के प्लाट में चौकीदारी का काम कर रहे थे। आज सुबह जब बस्ती के लोगों ने उन्हें मृत हालत में देखा तो इसकी सूचना उनके परिजनों को दी। परिजनों ने जब मौके पर जाकर देखा तो गुलाब नाथ बिस्तर पर मृत हालत में पड़े हुए थे और उनके सिर पर घाव के निशान पड़े हुए थे इसकी सूचना उनके पुत्र प्रीतम ने गौर थाने में की एल्गिन अस्पताल में आज रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई वैसे तो यह बैठक हर माह होनी चाहिए थी लेकिन करोना काल के चलते यह बैठक नहीं हो सकी। आज इस बैठक में वित्तीय और प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा की गई। विक्टोरिया और एलगिन अस्पतालों में जो भी समस्याएं होती हैं यह कार्य किए जाते हैं उनके लिए पढ़ने वाले पैसे की मदद रोगी कल्याण समिति के द्वारा पूरा किया जाता है आज करीब एक करोड़ रुपए का अनुमोदन पास कर दिया गया है जिससे अस्पतालों में जो भी कार्य हैं उसे अब पूरा कर लिया जाएगा।