Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Mar-2023

MP की ग्वालियर पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डोडा चूरा की तस्करी मामले में मंदसौर के BJP नेता हरीश अंजना को गिरफ्तार किया गया है. ग्वालियर पुलिस ने हरीश की मंदसौर से गिरफ्तारी की है. मंदसौर के धुंधडका में भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष है. हरीश के खाते से डोडा चूरा तस्करी में लेन देन भी हुआ था.इससे पहले पुलिस ने फरवरी में रतलाम के BJP नेता विवेक पोरवाल (BJP leader Vivek Porwal) भी गिरफ्तार हुआ था. नागालैंड से डोडा चूरा तस्करी कराने में विवेक और हरीश आरोपी है. 23 सितंबर 2022 को ग्वालियर पुलिस ने डोडा चूरा पकड़ा था. नागालैंड से इंदौर जा रहे ट्रक से 2 हज़ार किलो डूडा चूरा बरामद किया था. ट्रक ले जा रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. #mpbreakingnews #crime_news #electionnews #gwaliornewslive