Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Mar-2023

सीहोर जिला खाद्य सुरक्षा ओर राजस्व विभाग की सयुक्त कार्यवाही एक संदेहास्पद टेंकर को किया जप्त दरअसल खाद्य अधिकारी अवनीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीहोर कलेक्टर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम से सूचना प्राप्त हुई कि कोई टैंकर आया है उसमें कुछ संदेहास्पद खाद्य सामग्री ले जाई जा रही है संयुक्त जिला प्रशासन की टीम के साथ टैंकर के पास उपस्थित होकर खाद्य अधिकारी ने टैंकर चालक से उसके बिल मांगे जब चालक ने बिल प्रस्तुत किए तो बिल के आधार पर पता चला कि रिफाइंड पॉम ऑयल से भरा हुआ टैंकर कोलकाता से आया जो कि सीहोर जिले की जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में जा रहा था जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने उसे जप्त किया और मिलावट की संख्या के आधार पर नमूने लिए गए जो राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए साथ ही नमूने लेने के बाद जिस टैंकर में रिफाइंड पॉम ऑयल पाया गया उससे सील कर दिया गया अब देखना यह होगा जय श्री गायत्री पनीर फैक्ट्री में पूरे साल में कितने रिफाइंड ऑयल टैंकर आते हैं और उनका किस चीज में उपयोग होता है और यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है या नहीं #sehorenews #mpnews #hindinews