Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Mar-2023

बढ़ती महंगाई को लेकर मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस सड़कों पर उतर आई ‌। सोमवार को महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल के नेतृत्व में राजधानी भोपाल में बड़ी संख्या में महिलाएं सड़कों पर उतरी । इस दौरान सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने महिला कांग्रेस की तमाम पदाधिकारियों ने मिलकर महंगाई के विरोध में सभा को संबोधित किया इस सभा में विधायक पीसी शर्मा राजीव सिंह राजकुमार पटेल सहित कई कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे । इसके बाद महिला कांग्रेस के तमाम प्रदर्शनकारीयों ने गैस सिलेंडर को फूल माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया और गैस सिलेंडर की बढ़ती हुई कीमतों को लेकर सिलेंडर को ठेले पर रखकर मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच किया । इस दौरान पुलिस ने महिला कांग्रेस की प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही बैरिकेड लगाकर रोक लिया इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं की पुलिस से झड़प भी हुई और जब पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को बैरिकेट्स आगे नहीं बढ़ने दिया तो तमाम महिलाएं सड़क पर ही धरने पर बैठ गई । महिला कांग्रेस के इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष संतोष कंसाना नंदनी नीतू सिंह राजपूत बालाघाट की जिला अध्यक्ष रचना लिल्हारे मौजूद रहीं।