Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Mar-2023

जिले के करेली थाना अंतर्गत समीपस्थ ग्राम रांकई में दो मार्च को गुड़ भट्टी पर हुई अंधी हत्या के मामले का करेली पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश करते हुए आरोपित को शिकंजे में ले लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे एवं नगर निरीक्षक करेली अखिलेश मिश्रा ने बताया कि दो मार्च को गुड़ भट्टी में काम करने वाले नीरज का शव मिला था। जिसकी हत्या आरोपित ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के संदेह पर की थी। दो मार्च 2023 को उम्र सिद्धकी पिता अब्दुल जब्बार उम्र 22 वर्ष निवासी रांकई ने शिकायत की थी कि गुड़ भट्टी में काम करने वाले नीरज ने बताया है कि गुडबल भाईजान के मुंह से खून निकल रहा था तो मैंने सुबह 8:45 बजे करीब गुड़ भट्टी में जाकर देखा तो गुड़ के ढेर के ऊपर मुरीदुल हसन उर्फ गुडबल पिता नुरुल हसन उम्र 30 वर्ष निवासी राकई मृत अवस्था में मृत पड़ा था। इसके सिर के ऊपर व नाक के नीचे चोट का निशान थे व खून निकल रहा था। घटना की जांच के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि घटना का संदेही शेख मुबारक बोहानी सिहोरा रेलवे स्टेशन के पास छिपकर बैठा है और भागने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा है। भनक लगते ही पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा और शेख मुबारक उर्फ कादर हुसैन पिता रमजान खान उम्र 45 वर्ष निवासी आजाद वार्ड कंदेली नरसिंहपुर को अभिरक्षा में ले लिया। वहीं पुलिस की पूछताछ पर आरोपित ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया