Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Mar-2023

धार जिले में इन दिनों भगोरिया पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है भगोरिया पर्व का आगाज बुधवार को हो चुका है और उसी कड़ी में सलकनपुर बिल्दा मनावर अमझेरा दही आदि जगह में बड़ी धूमधाम के साथ भगोरिया पर्व मनाया गया बड़ी संख्या में ढोल मांदल की टीम यहां पहुंची नृत्य दलों की टीमों ने भी यहां पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी सरस पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय के द्वारा भी यहां पर नृत्य दलों को भेजा गया था उन्होंने भी अपने नृत्य की प्रस्तुति दी तथा वनवासी क्षेत्र मनाए जाने वाले इस आदिवासी संस्कृति के पर्व भगोरिया में धूम मचाई सभी जगह ढोल मांदल की टीमों को कांग्रेस और भाजपा नेताओं की ओर से इनाम वितरित किए गए जनप्रतिनिधि भी इस भगोरिया पर्व पर जमकर नाश्ते नजर आ रहे हैं वहीं ढोल बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं