Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Mar-2023

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच के दौरान दो फैन भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गए। ये बात भी सामने आ रही है कि इनमें से एक फैन ने क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा के साथ सेल्फी भी ली। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा और एमपीसीए के अधिकारी भी सक्ते में आ गए। पुलिस ने दोनों फैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मेवाती मोहल्ला के रहने वाले कय्यूम पिता मोहम्मद जाकिर मेव और जावेद पिता मो. यूसुफ को गिरफ्तार किया है। हालांकि टीम के ड्रेसिंग रूम में सिर्फ जावेद ही घुसा था। गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे उसने ये हरकत की। वह पुलिस सुरक्षा को चकमा देकर किचन के रास्ते से ड्रेसिंग रूम में एंटर हुआ। पुलिस ने उसके मोबाइल से सेल्फी डिलीट करवा दी है। घटना के बाद बम निरोधक दस्ते ने भी ड्रेसिंग रूम के साथ ही सभी जगह की चेकिंग की। #indorenews #cricketnews #indiancricketteam