Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Mar-2023

रेल कनेक्टिविटी में दिल्ली और भोपाल से जुड़ा बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र गुजरी बाजार की दो दुकानो में लगी आगलाखों का हुआ नुकसान रसोई गैस में की गई मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने चूल्हा जलाकर जताया विरोध बीते लंबे समय से संसदीय क्षेत्र बालाघाट.सिवनी के लोगों को भोपाल और दिल्ली तक रेल कनेक्टिविटी का इंतजार था। जिसको लेकर प्रयासरत सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन के प्रयास रंग लाया है। बालाघाट.सिवनी संसदीय क्षेत्र अब भोपाल और दिल्ली से सीधे रेल कनेक्टिविटी से जुड़ गया हैं। राजनीतिक रूप से देखे तो महज छिंदवाड़ा तक रोकी गई ट्रेन को सिवनी तक बढ़ाने में भी सांसद को सफलता मिली है। जिसके लिए भारत सरकार के रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों को चलाए जाने के आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत रीवा.ईतवारी एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन सोमवार बुधवार गुरुवार और शनिवार को व्हाया जबलपुर नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा होते हुए ईतवारी तक चलाया जाएगा। फिरोजपुर.छिंदवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस और पेंचवेली एक्सप्रेस को एक्सटेंन कर उसे सिवनी तक बढ़ाया गया है। संसदीय क्षेत्र का भोपाल और दिल्ली तक का सफर आसान हो गया है। बालाघाट को जबलपुर से गोंदिया तक पैसेंजर ट्रेन मिली है। गुजरी बाजार की दो दुकानों में आग लग गई। जिससे दुकान संचालकों को लाखों का नुकसान पहुंचा है। हालांकि अब तक आग की कोई ठोस वजह सामने नहीं आ सकी है लेकिन फायर ब्रिगेड वाहन की तत्परता से जल्द ही आग पर काबु पा लिया गया अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकत था। आगजनी की इस घटना में जयभोले हाथ ठेला दुकान और इससे लगी पूनम गारमेंट को नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि जयभोले हाथ ठेला दुकान में हाथठेला बनाने का सामान में लोहा और लकड़ी रखी थी। जहां सबसे पहले आग लगी। जिसके बाद आग फैलकर इससे लगी पायल गारमेंट तक फैल गई। सुबह.सुबह हुई इस घटना की जानकारी गुजरी बाजार में व्यवसाय करने वाली महिलाओं से दुकानदारो को मिली। इसी दौरान यहां पहुंचे विजय अग्रवाल दंपत्ति ने तत्काल घटना की सूचना नगरपालिका अध्यक्ष और फायर वाहन को दी। सूचना के बाद फायर वाहन पहुंचा और आग पर काबु पाया। राहुल गांधी की सफल यात्रा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय उईके के निर्देश पर कांग्रेसियों ने वार्ड नंबर ३३ सेन चौक गायखुरी से रैली के रूप में यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिला कांग्रेस द्वारा एलपीजी सिलेण्डर में ५० रूपये की वृद्धि करने पर गायखुरी दुर्गा चौक में वार्ड की महिलाओं के साथ चूल्हा जलाकर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार लाड़ली बहना योजना लागू कर महिलाओं को गुमराह कर रही है। उन्होंने महंगाई बेरोजगारी व भ्रष्टाचार एवं शोषण के खिलाफ जनता से एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मतदान कर कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनाने का आव्हान किया। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित १२ वीं बोर्ड कक्षा की परीक्षा २ मार्च से हिन्दी प्रश्नपत्र के साथ प्रारंभ हुई। परीक्षा जिले के ११९ परीक्षा केन्द्रों में संचालित हुई। जिले में एक नकल प्रकरण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिड़ी परसवाड़ा में सहायक संचालक की टीम द्वारा पकड़ा गया है। परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखने व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने बनाये गये अलग-अलग उडऩदस्ता दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की गतिविधियों का जायजा लिया। हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिवस ०२ मार्च को हिंदी विषय के प्रश्नपत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बालाघाट के जी.डी.नायक सहायक संचालक और डॉ महेश शर्मा योजना अधिकारी के जिला शिक्षा स्तरीय उड़न दस्ते द्वारा बोर्ड परीक्षा केंद्र- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोरा भीडी परसवाड़ा और डोंगरिया विकास खंड परसवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीडी परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी नकल करते पाए जाने पर उसका नकल प्रकरण बनाया गया। साथ ही सभी केंद्रों के केंद्राध्यक्षो को नियमानुसार निष्पक्ष परीक्षा संचालन करने एवं ओ एम आर सीट सही भरवाने दिशा निर्देश दिए गए।