Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Mar-2023

1. बोर्ड परीक्षा : 801 परीक्षार्थी पहले दिन रहे अनुपस्थित कक्षा दसवीं की आज से बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है पहले दिन हिंदी विषय का पेपर था जिसमें जिले में 28458 परीक्षार्थियों में से 27657 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 801 परीक्षार्थी पहले दिन परीक्षा से अनुपस्थित रहे। 2. कलेक्टर ने ली निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर शीतला पटले के द्वारा निर्माण कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हरेंद्र नारायण एडीएम ओपी सनोडिया सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद थे। 3. विशेष आरक्षण सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति मध्यप्रदेश संगठन के द्वारा विशेष आरक्षण सहित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि मध्यप्रदेश में विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति की लाखों की जनसंख्या निवास करती है जो कई वर्षों से विशेष आरक्षण की मांग कर रही है। इसके साथ ही अन्य 21 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। 4. बैग चोरी करने वाले चोर पकड़ाए :- शनिचरा बाजार से मंगलवार की शाम शिक्षिका का बैग उड़ाने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने घटना के 6 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया।मिली जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को एसबीआई एटीएम के पास नई आबादी में निशा पति मिथिलेश कुमार का बैग चोर लूटकर फरार हो गए थे। जिसमें कुछ सामान सहित ₹3000 नगद थे। इस मामले में पुलिस ने विवेचना करते हुए आरोपी सचिन उर्फ सच्चू निहाल बारापात्रे और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है। 5. दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग शनिचरा बाजार क्षेत्र में हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें फांसी दिए जाने की मांग को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी दल की टीम कलेक्ट्रेट पहुंची। जिन्होंने गेट में धरना देते हुए बलात्कार के आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग की। 6. जिला पंचायत अध्यक्ष ने की सीएम हेल्पलाइन में शिकायत जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार के द्वारा परासिया जनपद के 61 हितग्राहियों को संबल योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में सीएम हेल्पलाइन में लगभग 1 महीने पहले शिकायत की गई थी। लेकिन सीएम हेल्पलाइन में उनकी शिकायतों का अब तक निराकरण नहीं हुआ है इसे निकल जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने सीएम हेल्पलाइन के अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मीडिया से चर्चा की 7. मंदिर में गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद छापाखाना कबीर बड़ा हनुमान मंदिर के पास मंदिर में गेट निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 8. चंदनगांव में भागवत कथा का समापन वॉटर सप्लाई रोड़साईं नगर चंदनगांव में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन चल रहा था। जिसका आज समापन हुआ। इस अवसर पर भागवत प्रवचन कर्ता ज्ञानेश्वर देवी के द्वारा भगवान श्री कृष्ण की मनोहरी लीलाओं का वर्णन किया गया उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है कलयुग में यही मुक्ति का सबसे बड़ा मार्ग है।